5500 से अधिक पदों के लिए तीसरी सूची आज जारी
69000 शिक्षक भर्ती के बाद भी कुछ पद अभी खाली थे। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरी सूची शनिवार को जारी होगी। शिक्षकों के साढ़े 5 हजार से अधिक रिक्त पदों पर जिला आवंटन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारी शुक्रवार को पूरे दिन एनआईसी मुख्यालय लखनऊ में डटे रहे।
2 काउंसलिंग में रिक्त 4000 से अधिक पद और ST के 1110 पदों को SC में परिवर्तित करते हुए तीसरे चरण की भर्ती की जाएगी।
28 व 29 जून को जिला में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होगा और 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। 30 जून को मुख्यमंत्री स्वयं पांच नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। अन्य अभ्यर्थी जिलों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। प्रत्येक जिले में 5 से 10 नवचयनित अभ्यर्थियों को मंत्री, सांसद व विधायकों से नियुक्ति पत्र वितरित कराया जाएगा।
सीधी भर्ती में स्क्रीनिंग के अंक जोड़ने की उठी मांग-
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने एक बार फिर से मांग की है कि सीधी भर्ती की परीक्षा में स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक को जोड़कर वरीयता की सूची बनाई जाए। इस संबंध में पूर्व में कई बार समिति ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है।
अब नए अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीधी भर्ती परीक्षाओं में स्क्रीनिंग परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर ही सूची बनाने का निर्देश दें। समिति के प्रशांत पांडेय ने कहा कि आयोग की सीबीआई जांच चल रही है, उसमें सर्वाधिक भ्रष्टाचार की शिकायत वाले सीधी भर्ती परीक्षाएं हैं, जिनकी संख्या लगभग 550 के आसपास है।
• 1100 से अधिक एसपी के पद एसी में बदले जाएगे
• दो चरणों की काउंसलिंग के बाद खाली रह गए थे पद
• हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद पद भरने की मांग
• प्रधानाचार्य भर्ती के लिए भी चयन बोर्ड का घेराव किया गया
नई शिक्षक भर्ती के लिए गरजे डीएलएड बेरोजगार छात्र
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 97000 पदों पर नई शिक्षक भर्ती को लेकर D.El.Ed और बीटीसी बेरोजगारी ने शुक्रवार को आजाद पार्क में बैठक की। TET - CTET पास अभ्यर्थियों ने 5 जुलाई को लखनऊ निशातगंज में भर्ती की मांग लेकर धरना देने का निर्णय लिया है। बेरोजगारों का कहना है कि 10 लाख से अधिक बेरोजगार नई भर्ती के लिए आंदोलन चला रहे हैं लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। पिछले 4 सालों में कोई नई भर्ती नहीं आयी। जुलाई 2017 में 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद सरकार ने 2 चरणों 68500 और 69000 भर्ती के जरिए उन्हें भरा। लिहाजा अब नई भर्तियां शुरू की जाए।