UP TGT PGT Vacancy 2021



सितंबर महीने में टीजीटी - पीजीटी परीक्षा कराए जाने की मांग उठी


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी - पीजीटी परीक्षा 2021 अभ्यर्थि अगस्त में ना करके सितंबर  के पहले सप्ताह में कराने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए छात्रों अभ्यार्थियों ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात भी की। इसी समय डिप्टी सीएम ने अभ्यार्थियों के प्रस्ताव पर विचार कर जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

               

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री को छात्रों ने बताया कि कोरोनावायरस के दूसरी लहर के कारण परीक्षा की तैयारी बहुत अधिक प्रभावित हो गई है। किसी भी परीक्षा के आयोजन में परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद कम से कम 2 महीने का अंतराल अवश्य मिलना चाहिए। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान और अनिल उपाध्याय ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सहानुभूति पूर्वक विचार कर अति शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। टीजीटी - पीजीटी 2016 कला के अंतिम परिणाम के लिए कहा कि इस मामले में काफी विलंब हो चुका है और इस संबंध में शासन द्वारा आवश्यक निर्देश अति शीघ्र जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post