पुलिस भर्ती के लिए हुआ प्रदर्शन 2 अभ्यर्थी नाजुक
पुलिस भर्ती की मांग को लेकर वर्ष 2015 और 2018 के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। चारबाग स्टेशन से निकले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी प्रारंभ कर दिया। 2 घंटे चली प्रदर्शन के बीच दो की हालत नाजुक हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की शासन स्तर पर बात करायी। इसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर बस से इको गार्डन भेज दिया गया है।
प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यार्थी प्रयागराज निवासी पुष्पराज सिंह और पंकज मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2015 में हुई सिपाही भर्ती में 3528 पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा 2018 में भी भर्ती निकली। कुल 41520 पदों में 23520 सिपाही और PAC के 18000 पदों पर भर्ती हुई लिखित और शारीरिक परीक्षा समेत पूरी परीक्षा प्रक्रिया में 55444 अभ्यर्थी सफल हुए। इनमें से 14000 अभ्यर्थियों को परीक्षा कराए बिना ही बाहर कर दिया गया था। मेडिकल में 5292 अभ्यार्थी अनफिट और अनुपस्थित हो गए। 2018 की दूसरी पुलिस भर्ती में 49568 पदों पर यही किया गया है। पद खाली पड़े हैं पर अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर धांधली का आरोप लगाया है। हंगामा और प्रदर्शन के बीच तेज धूप में पुष्पराज पर सिंह पटेल और ज्ञानेंद्र शुक्ला की हालत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंगामे के बीच कई थानों की पुलिस भी पहुंची थी। हुसैनगंज पुलिस ने अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल की शासन स्तर पर बातचीत कराई है। इसके बाद उन्हें समझाकर बुझा कर बस से इको गार्डन किया गया।