2022 मेंं सरकारी नौकरी के लिए देनी होगी CET परीक्षा
हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2022 से पूरे देश में केवल एक ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। शुरुआती दिनों में रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान तथा कर्मचारी चयन आयोग जैसी तीन एजेंसियों को मुख्य बनाया जा रहा है जबकि आने वाले समय में सभी भर्ती एजेंसियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित की जाएगी।
उम्मीद की जा रही है कि सरकारी भर्तियों में भर्ती के लिए नई व्यवस्था वर्तमान बोझिल प्रक्रिया को आसान बना पाएगी। इस पहल से करोड़ों युवा लाभान्वित होंगे, जो वर्षों तक प्रतियोगी परीक्षाओं के दुष्चक्र में फंसे रहते हैं।