तय नहीं आरक्षक भर्ती परीक्षा 3,00,000 अभ्यर्थी ओवरेज हुए
कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद अब एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होना तय हुआ है, लेकिन अब तक PEB आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख तय नहीं कर पाया है। इधर जिन अभ्यर्थियो ने आवेदन दिया था, वे आयु बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पहले यह परीक्षा मार्च में होना तय था। प्रदेश में पिछले 4 साल से ज्यादा समय से वर्दीधारी पदों के लिए भर्ती परीक्षा नहीं हुई है। इन परीक्षाओं के लिए आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित है। ऐसी स्थिति में 300000 से भी ज्यादा अभ्यार्थी ओवरेज हो गए हैं। वर्दीधारी परीक्षा के लिए आयु सीमा 37 वर्ष करने की मांग की जा रही है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा इस साल मार्च में होना था लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से यह नहीं हो सका। इस संबंध में PEB अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा की अगली तारीख अब तक तय नहीं हुई है। वे अभी संभावित तारीख भी नहीं बता रहे हैं।