अभ्यार्थी हुए परेशान राजस्थान में CET के इंतजार में अटकी 6 से 7 भर्ती
राजस्थान में CET (Comman Eligibilty Test) के आधार पर गैर तकनीकी पदों पर भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। CET एक तरह से प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें कैंडिडेट की स्क्रीनिंग की जा सकेगी और उम्मीदवारों को छाटाँ जाएगा। राजस्थान में गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए CET लागू किया गया है। लेकिन इसे लेकर अभी तक कार्मिक विभाग ने कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं जारी की है। जिसके कारण इस वर्ष परीक्षा होने से 6-7 भर्तियों पर सीधा असर पड़ रहा है। परीक्षा में किए गए प्रावधानों के अनुसार 3 साल के लिए इस पात्रता की वैधता होगी। ऐसे में एक बार परीक्षा देने के बाद उन नंबरों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकेगा और अंक सुधार के लिए भी परीक्षाएं दी जा सकती है। यह पात्रता परीक्षा होगी। इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी गई है। इससे भर्ती एजेंसी और उम्मीदवारों का समय और पैसा दोनों बचेगा। अलग-अलग आवेदन और परीक्षा पैटर्न भी सामान किए जाने के मकसद से CET लागू किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड साल में कम से कम एक बार यह परीक्षा आयोजित करेगा परंतु इस साल बोर्ड की ओर से CET नहीं कराए जाने के कारण विभाग को मिली भर्तियों की अभ्यर्थना पूरी नहीं की जा सकेगी। ग्राम विकास अधिकारी और कर सहायक समिति 6 - 7 पदों की भर्ती अभ्यर्थना में भी इसी कारण से देरी होगी। इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी बहुत ही निराश हो गए हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें भर्ती को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि कब तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। CET परीक्षाओं के लिए कार्मिक विभाग और कर्मचारी चयन बोर्ड की विस्तृत दिशानिर्देश जारी होने बाकी है। इस लिहाज से साल 2021 में अभी मिल रही अभ्यर्थना की भर्तियां नहीं हो सकेगी। हाल ही में लागू हुई CET के जरिए ग्रेजुएट और सीनियर सेकेंडरी योग्यता के आधार पर 20 विभागों में 24 भर्तियों में नौकरियां दी जाएगी।
Some Useful Important Links |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |