Vision IAS Daily Current Affairs



1. हाल ही में किस राज्य को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड मिला है ?
राजस्थान

2. हाल ही में किसने 'प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ ऑन्कोलॉजी' नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
जगदीश मुखी

3. हाल ही में किस राज्य को पर्यटन के विकास के लिए जापान की एजेंसी से 700 करोड़ पर मिले हैं ?
मेघालय

4. हाल ही में किसे स्पोर्ट्स जनरलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया मेडल प्रदान किया जाएगा ?
सुनील गावस्कर

5. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं ?
बांग्लादेश

6. हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए CGN- 605 उपग्रह लॉन्च किया है ?
चीन

7. हाल ही में रोपड़ फसलों पर 24v अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कहां पर शुरू की गई है ?
कोच्चि

8. हाल ही में पौधा आधारित मीट कंपनी गुडडॉट ने किसे अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है ?
अक्षय कुमार

9. हाल ही में किस राज्य के मिथिला मखाना को जी आई टैग प्रदान किया गया है ?
बिहार

10. हाल ही में एक्सिस बैंक बोर्ड ने किसे अपना गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है ?
आशीष कोटेच

11. हाल ही में इंडिगो ने क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?
कोटक महिंद्रा बैंक

12. हाल ही में नवंबर माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है ?
डेविड वार्नर

13. हाल ही में 'खेलो इंडिया महिला अंडर-21 हॉकी लीग' का शुभारंभ किसने किया है ?
अनुराग ठाकुर

14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 11 नए साइबर अपराध और आर्थिक अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की है ?
ओडिशा

15. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहले सुई रहित कोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू किया है ?
ब्रिटेन

Important Links

✓ जनवरी माह 2021 के Top 100 Current Affairs Question

✓ फरवरी माह 2021 के Top 100 Current Affairs Question


नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप आज की करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हो 


Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post