नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका भारत की नंबर वन वेबसाइट VikasPal.com पर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में बृहस्पतिवार को शुरू होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में पूर्व ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है पांच मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल कमर और जांघ की चोट के चलते पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ज्यादा नेट पर बल्लेबाजी के दौरान अपना दाहिना हाथ चोटिल करा बैठे हैं वह पूरी तरह सीरीज से बाहर हो गए राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को इस शरीर के लिए भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया वह पहली बार टीम इंडिया के कप्तान होंगे वही गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब जाने वाले हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान बनाया गया है चयन समिति ने राहुल और कुलदीप की जगह टीम में शामिल नहीं किया है दोनों ही चोटिल क्रिकेटरों को नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना है जहां मेडिकल टीम उनकी चोट की समीक्षा करेगी
राहुल और कुलदीप का चोटिल होना इस फ्रिज और टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अच्छा नहीं है अभी तक यही मशक्कत चल रही थी कि कल होने वाले मैच में राहुल के साथ ओपनिंग कौन करेगा मुकाबला ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड के बीच का अब राहुल की गैरमौजूदगी में इन दोनों के ओपनिंग करने के अवसर हैं यही नहीं राहुल के चोटिल होने से कल के मैच के लिए पहले सहित कुछ भूमिका में बदलने वाली हैं
ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यम क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे पंत लय हासिल करने की कोशिश करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक फोरम को बरकरार रख पाते हैं या नही।
India vs South Africa T20 2022 Team List
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज 9 जून गुरुवार से शाम 7:00 बजे से शुरू होगी इस मैच में भारत को पहले ही दो झटके लग चुके हैं जबकि पिछले दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों ने जमकर प्रैक्टिस की है।
➥ Indian Team:- दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वेंकटेश लायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इशान किसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उरमान मलिक, युजवेंद्र चहल।
➥ South Africa Team:- एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, , राशिय वेन डेर डसन, रीजा हेंड्रीक्स, टेम्बा भावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जेनसन, हेनरिच कलासेन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एनरिच नार्टजी, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लूंगी नगीडी, तबरेज शमशी, वायन पारनैल।
India vs South Africa T20 2022 Match Live
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 लाइव मैच देखने के लिए आज हम आपको एप्लीकेशन व ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराने वाले हैं जिसकी सहायता से आप शाम को शुरू होने वाले सभी मैचों को बिल्कुल फ्री लाइव देख सकते हो। मैच शुरू होने से पहले आपको तब साइट पर विजिट करना होगा जिससे आप लाइव मैच का आनंद ले सकते हो। मैच समाप्त होने के बाद मैच का हाईलाइट भी आप इसी वेबसाइट पर देख सकते हो।
🔴Use - Mx player
1080p
720p
480p
320p
Free me Match kaise Dekhe App Download
➠ Live Match App Live Install
https://drive.google.com/file/d/1XsisjgLS_4qHonxpRNqgjhqqc-MwK0o3/view?usp=drivesdk
➠ T20 Match Live App Free Download
How to Make Money with Dream11
क्रिकेट की अच्छी खासी पहचान रखने और खिलाड़ियों के बारे मे आपको बेस्ट जानकारी है तो आप Dream11 पर मैच अनुसार खुद की टीम बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो। रैंक अनुसार प्रतिभागियों को पैसा दिया जाता हैं। नीचे दी गई लिंक से आप इसके बारे मे अच्छे से जान सकते हो।
➥ Dream11 App Download- Click Here
➥ Dream11 se paise kaise kamaye- Click Here
➥ Dream11 पर टीम कैसे बनाएं- Click Here
How to Make Money with My11Circle
ऑनलाइन पैसा कमाने में My11Circle एक बेस्ट ऑप्शन है इसमें आप टीम के खिलाड़ियों को सिलेक्ट कर टीम बना सकते हो। यह प्रकार का मनोरंजन ऐप है जिसमें फ्री मे Contest भाग ले सकता है। नीचे दी गई लिंक से आप अन्य जानकारी ले सकते हो।
➥ My11Circle App Download- Click Here
➥ My11Circle App Earning Money- Click Here