Aadhar Card Online Correction

नमस्कार दोस्तों, आज के युग मे आधार कार्ड का वैल्यू तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। सभी सरकारी योजनाओं, सरकारी दस्तावेजों, प्राइवेट या गवर्नमेंट नौकरी, एग्जाम, एडमिशन आदि लगभग सभी जगहों पर आधार कार्ड की आवश्यकता पडती है। यदि आपके आधार कार्ड मे कुछ जानकारी गलत है तो ऐसे में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। आज हम आपको Aadhar Card Correction की जानकारी देंगे।–



UIDAI Aadhar Card 

भारत की सभी सरकारी दस्तावेजों व प्राइवेट सेक्टर में आधार कार्ड एक प्रूफ आईडी के तौर पर वैलिड करार कर दिया गया है। हर व्यक्ति का एक आधार कार्ड बना होगा। जिसमें उस व्यक्ति के फिंगर प्रिंट व आखों का रेटिना कैप्चर होगा। आधार कार्ड भारत के सभी राज्यों में आईडी के तौर पर वैलिड है। प्रत्येक व्यक्ति का 12अंको का एक आधार कार्ड बना होता है। वर्ष 2015में आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की गई। आजकल आधार कार्ड मे करेक्शन को लेकर काफी शिकायत आ रही हैं। उसी समस्या पर आज हम आपको कुछ जानकारी देंगे। आधार कार्ड में नाम करेक्शन, एड्रेस चेंज, जन्मतिथि, फोटो इत्यादि आप परिवर्तित कर सकते हो। आधार कार्ड में करेक्शन कराना बहुत जरूरी है खासतौर पर यदि आपको ट्रैवलिंग करना, एग्जाम देना, योजना का लाभ इत्यादि। 


Aadhar Card Address Change Online

आधार कार्ड में यदि आपको पुराना पता बदलवाना हो या एड्रैस करेक्शन करवाना चाहते हो तो आप घर बैठे अपना यह कार्य कर सकते हो। सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in पर जाना होगा। मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई कर आपको आधार नंबर व अपना नाम भरकर एड्रैस चेंंज ऑप्शन चॉइस कर वेरिफाई करना होगा। नया एड्रैस भरकर आपको फाइनल सब्मिट कर अपने शहर के किसी जनसेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट बुक कर लेना है। इसके बाद आगे का प्रोसेसिंग हो जायेगा एवं 7दिन मे आपकी जानकारी सही अपडेट दिखाई देगी। 


Aadhar Card Mobile Number Update Form

आधार कार्ड आजकल सभी सरकारी कार्यों के लिए बहुत जरूरी है। यदि आधार कार्ड मे जानकारी गलत दर्ज है तो यह आपके लिए परेशानी कर सकता है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो चुका है या आप नया मोबाइल नंबर ऐड करना चाहते है ? तो यह जानकारी आपके लिए ही है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 50₹ इनचार्ज फीस देना पडता है। आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड पुराना मोबाइल नंबर भी चेक कर सकते हो। 

Aadhar Card Mobile Number Change कराने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट resident.uidai.gov.in/verify पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। क्लिक के बाद आपको अपना डिटेल्स व पुराना मोबाइल दिखाई देगा। यदि आप मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in पर जाना होगा। नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर चॉइस कर प्रोसिडिंग पर क्लिक करना होगा। फाइनल सब्मिट के बाद आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर Appointment Book करना होगा। इसके बाद आगे का प्रोसेस आपका जनसेवा केंद्र में हो जायेगा। 


Aadhar Card Date of Birth Change

आधार कार्ड में अपना जन्मतिथि बदलने या करेक्शन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा। आधार कार्ड नंबर व नाम डालकर आपको Birth of Date चॉइस कर वेरिफाई पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको नया Birth Date डालना होगा व इसके साथ आपको उस जन्मतिथि से संलग्न डॉक्यूमेंट भी सिलेक्ट करना होगा। 


Aadhar Card Photo Change 

आधार कार्ड में प्रत्येक 10साल बाद फोटो अपडेट कराना है यह रूल जल्द देखने को मिल सकता है अभी तक सरकार द्वारा 5वर्ष की आयु व 15वर्ष की आयु में फोटो अपडेट था। परंतु नियम मे संशोधन करने का विचार किया जा रहा है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराना चाहते हो तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। उसके बाद अपना नाम व आधार नंबर डालकर स्टेटस देखना होगा। उसमें नीचे की ओर Change Photo का ऑप्शन दिखाई देगा। इस तरह आप फोटो अपडेट कर सकते हो। 

3 Comments

Previous Post Next Post