अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 01/2023 ऑनलाइन पंजीकरण प्रथम सप्ताह, नवम्बर से शुरू हो जायेगा। इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों के विस्तृत जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती के लिए नवम्बर में दी गयी वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन पंजीकरण (www.akashpal.com or https://agnipathvayu.cdac.in/AV/) करवा सकता है।
Agniveer Airforce Age Limit 2023
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर एयरफोर्स के आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म संबंधित डिटेल्स आपको विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जायेगी।
Agniveer Airforce Eligibility 2023
अग्निवीर एयरफोर्स भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास 12वीं पास (गणित, भौतिक व अंग्रेजी मे 50% मार्क्स) होना चाहिये या 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, आईटी 50% मार्क्स) होना चाहिये या 2 वर्ष का वोकेशनल कोर्स हो वह आवेदन कर सकता है। और जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ सकते हो।
Agniveer Airforce Application Form 2023
भारतीय वायु सेना में अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए IAF द्वारा Short Notice ऑफिशियल वेबसाइट पर 25सितंबर को डाला गया। जिसमें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि प्रथम सप्ताह, नवंबर बताया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन पंजीकरण में GEN/OBC/EWS छात्रों का पंजीयन शुल्क 250₹ और SC/ST छात्रों का पंजीयन शुल्क 250₹ निर्धारित है।
Some Useful Important Links |
---|
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Study Material | Click Here |
Agniveer Airforce Salary in Hand
अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती प्रत्येक साल होगी अग्निवीरों को मिलने वाली सैलरी के बारे में मंत्रालय की ओर से स्पष्ट बताया गया है कि प्रथम वर्ष ₹30000 वेतन मिलेगा जिसमें से 30% पैसा एक फंड में जमा होता रहेगा। इस हिसाब से सैनिकों को प्रथम वर्ष 21,000₹ प्रति माह सैलरी हाथ में मिलेगी (9,000₹ फंड मे जमा होगा)। तथा द्वितीय वर्ष यह सैलरी 23100₹ प्रति माह (9,900₹ फंड मे जमा होगा) जबकि तृतीय वर्ष 25,580₹ प्रति माह (10,950₹ फंड मे जमा होगा) और चौथे वर्ष 28,000₹ प्रति माह (12,000₹ फंड मे जमा होगा) सैलरी मिलेगी।
30% पैसा जिस फंड में जमा होगा। यह एक प्रकार का प्रोविजनल फंड होगा। जिसमें सैनिक 30% जमा करेंगे जबकि सरकार भी उतना ही पैसा उस फंड में जमा करेगी। 4 साल बाद रिटायरमेंट के समय सैनिकों को 11.70 लाख रुपए मिलेंगे।
Agniveer Airforce FAQs 2023
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती रजिस्ट्रेशन की प्रारंभ तिथि नवंबर, 2022 है। इसके मेडिकल स्टैंडर्ड में अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152.5 सेमी व सीना फुलाना 5 सेमी तक होना चाहिये। इसकी परीक्षा अगले वर्ष 2023 में ली जाएगी। रिजल्ट व फिजिकल होली के बाद कंपलीट हो सकता है।
Agniveer Airforce Syllabus 2023
अग्नीपथ अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई लिंक से आप चेक कर सकते हो। पिछले भर्ती की तरह सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Agneepath Yojana kya hai :: अग्निपथ योजना क्या है ?
तीनों प्रमुख बलों (थल-जल-वायु) मे सेनाओं की संविदा आधार पर 4वर्ष के लिए भर्ती कराना योजना का उद्देश्य है। इस योजना मे 25% युवाओं को 4वर्ष बाद बेहतर कार्य आधार पर नियमित कर दिया जायेगा। चार साल के सेनाओं मे आग्निवीरों की भर्ती होगी। जिसे अग्रेंजी मे टूर ऑफ ड्यूटी कहते हैं।
➥ अग्निपथ योजना मे अग्निवीरों की रैंक
चार वर्ष के लिए संविदा आधार पर युवाओं की भर्ती होगी जिन्हें रैंक PBOR के तहत होगी। इन जवानों को सीमा पर प्रहरी के जॉब के लिए नियुक्ति दी जायेगी। थलसेना, वायुसेना व नौसेना मे अग्निवीरों को अलग-अलग प्रक्रिया के तहत नियुक्त किया जायेगा। 4साल पश्चात कार्य व कुशलता के आधार पर रैंक वितरित की जायेगी।
➥ अग्निवीरों की भर्ती साल मे कितने बार होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं मे साल मे दो बार भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे।
➥ वर्ष 2022 मे कितने अग्निवीरों की भर्ती होगी ?
इस साल अग्निपथ योजना के तहत 46हजार सैनिकों की भर्ती होगी। योजना के अनुसार 20जून से इंडियन आर्मी, 21जून से इंडियन नेवी व 24जून से इंडियन एयरफोर्स मे अग्निवीरों की भर्ती होनी थी। जोकि भर्ती अभी इस समय प्रक्रियाधीन है। नई भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
➥ Agniveer Age Limit 2022 :: अग्निवीरों बनने के लिए आयुसीमा कितनी होगी ?
अग्निपथ योजना अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कोरोना के कारण रक्षा मंत्रालय की ओर से वर्ष 2023 के बैच के लिए कोई छूट का प्रावधान नहीं किया गया है।
➥ Agniveer Eligibility :: अग्निवीर बनने के लिए योग्यता क्या होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
➥ अग्निवीरों की नियुक्ति कितने साल के लिए होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की नौकरी 4 साल के लिए होगी। 4 साल के बाद 25% अग्निवीरों को परमानेंट भर्ती के लिए चुना जाएगा जोकि 15 साल के लिए होगा। 4 साल के पश्चात 75% अग्निवीरों को कंपनसेशन के साथ रिटायरमेंट दे दिया जाएगा।
➥ Agneepath Yojana Apply :: अग्नीपथ योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
अग्नीपथ योजना के तहत नौ सेना थल सेना वायु सेना में अलग-अलग सैनिकों की भर्ती होगी जिसके लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है इस भर्ती में शामिल उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा तीनों सेनाओं में अलग-अलग आवेदन होगा जिसकी प्रक्रिया अलग होगी।
Indian Army Official Website:- joinindianarmy.nic.in
Indian Navy Official Website:- joinindiannavy.gov.in
Indian Airforce Official Website:- careerindianairforce.cdac.in
➥ अग्निवीरों के सिलेक्शन कैसे होगा ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती तीनों सेनाओं में अलग अलग होगी। सिलेक्शन होने के बाद अग्निवीरों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पश्चात इनकी नियुक्ति साढे 3 साल (42 माह) के लिए दी जाएगी। सैनिकों को काफी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी जैसे- मेडिकल, कैंटीन, इंश्योरेंस इत्यादि।
➥ क्या महिलाओं की नियुक्ति अग्निवीरों के लिए होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की नियुक्ति अग्नि वीरों के लिए होगी। उनकी संख्या पुरुषों के मुकाबले कम होगी। परंतु साल दर साल यह संख्या बढ़ाई जाएगी। तीनों सेनाओं के लिए महिलाओं का कोटा अलग-अलग निर्धारित है।
➥ प्रत्येक साल कितने अग्निवीरों की भर्ती होगी ?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार अग्निपथ योजना के तहत प्रत्येक साल 45 से 50 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी।
➥ Agniveer Salary :: अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती प्रत्येक साल होगी अग्निवीरों को मिलने वाली सैलरी के बारे में मंत्रालय की ओर से स्पष्ट बताया गया है कि प्रथम वर्ष ₹30000 वेतन मिलेगा जिसमें से 30% पैसा एक फंड में जमा होता रहेगा। इस हिसाब से सैनिकों को प्रथम वर्ष 21,000₹ प्रति माह सैलरी हाथ में मिलेगी (9,000₹ फंड मे जमा होगा)। तथा द्वितीय वर्ष यह सैलरी 23100₹ प्रति माह (9,900₹ फंड मे जमा होगा) जबकि तृतीय वर्ष 25,580₹ प्रति माह (10,950₹ फंड मे जमा होगा) और चौथे वर्ष 28,000₹ प्रति माह (12,000₹ फंड मे जमा होगा) सैलरी मिलेगी।
30% पैसा जिस फंड में जमा होगा। यह एक प्रकार का प्रोविजनल फंड होगा। जिसमें सैनिक 30% जमा करेंगे जबकि सरकार भी उतना ही पैसा उस फंड में जमा करेगी। 4 साल बाद रिटायरमेंट के समय सैनिकों को 11.70 लाख रुपए मिलेंगे।
➥ अग्निवीरों की ट्रेनिंग का क्या प्रोसेस है ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की ट्रेनिंग परमानेंट सैनिकों की तरह होगी। कोरोना से पहले सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए 11 महीने का समय दिया जाता था। जबकि अग्निवीरों की ट्रेनिंग का समय 6 महीने होगा। इनकी ट्रेनिंग को सीनियर ऑफिसर मॉनिटरिंग करेंगे।
➥ कब से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती ?
अग्नीपथ योजना के तहत रक्षा मंत्रालय की ओर से अग्नि वीरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया तीनों सेनाओं में अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
2022बैच अनुसार, इंडियन आर्मी के लिए आवेदन 20जून से, इंडियन एयर फोर्स के लिए 24 जून से जबकि इंडियन नेवी के लिए 21 जून से आवेदन शुरू कर दिये गए थे।
➥ 4 साल की अवधि के दौरान व बाद अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी ?
अग्नि वीरों को 4 साल की अवधि के दौरान मेडिकल, कैंटीन, शिक्षा, इंश्योरेंस इत्यादि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा रिटायरमेंट के समय सेवा निधि पैकेज मे जमा राशि 11.71 लाख सैनिकों को दी जायेगी। यह राशि टैक्स फ्री होगी। अग्निवीरों को प्रत्येक वर्ष 30 दिन की छुट्टी दी जायेगी।
➥ अग्निवीरों को लाइफ इंश्योरेंस का लाभ कैसे मिलेगा ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सैनिक को शहीद होने पर एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। जबकि सैनिक के विकलांग होने पर 48लाख रूपये लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। साथ में बची हुई सर्विस की सैलरी भी सैनिक के परिवार को दे दी जाएगी।
➥ क्या कहना में अग्निवीरों के लिए रेजिमेंट की सुविधा होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए कोई अलग रेजिमेंट या यूनिट नहीं होगी। परमानेंट सैनिक और अग्निवीर सैनिक एक अलग कैटेगरी या कैडर के जवान होंगे। उनका कैडर अलग-अलग होगा। यह जवान नौसेना, वायुसेना, और आर्मी में अलग-अलग रेजीमेंट और यूनिट में शामिल होंगे। वायुसेना में पायलट जैसे बेहद टेक्निकल काम अग्निवीरों से नहीं लिए जाएंगे।
➥ क्या अग्निवीर सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाएगी ?
अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए अग्नि वीरों की भर्ती होगी। रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर सैनिक को सेवा निधि पैकेज के तहत धनराशि आवंटित होगी। इसके अलावा उन्हें किसी भी प्रकार की पेंशन मुहैया नहीं कराई जाएगी। और ना ही एक्स सर्विसमैन वाले जैसे फायदे। रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर सैनिक एक सामान्य नागरिक की तरह होगा।
➥ क्या अग्निवीर सैनिकों को परमानेंट नियुक्ति दी जायेगी ?
योजना के तहत अग्निवीर सैनिकों को 4 साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी। 4 साल बाद केवल 25% अग्निवीर सैनिकों को ही सेना में स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। परमानेंट सैनिक का चयन उसकी मेरिट व परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। बाकी 75% अग्निवीर सैनिकों को 4साल की सर्विस के बाद रिटायरमेंट दे दिया जायेगा।
➥ अग्निवीर सैनिकों को इससे क्या फायदा मिलेगा ?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार सेना की औसत उम्र को 32साल से घटाकर 25साल तक करना है। कोरोना के कारण दो साल से रुकी हुई भर्ती छोड दे तो हर साल सेना मे इससे पहले 50हजार भर्ती होती थी। सेना अगले दस वर्षों में अग्निवीर व अनुभवी फौजियों का अनुपात बराबर करना चाहती हैं। इससे हमारे सेना मे युवा और ज्यादा फिट ट्रैनिंग देने लायक होंगे। बजट 2022-23 के रक्षा बजट को देखें तो 5.25लाख करोड़ के बजट मे से 1.19लाख करोड़ केवल पेंशन मे खर्च हो जाएगा। अग्निवीर योजना से पेंशन और सैलेरी पर होने वाले खर्च का पैसा बचेगा जिससे सेना शक्ति मे विस्तार होगा।
Agniveer Airforce Notification 2023, Agniveer Airforce Syllabus PDF Download, Agniveer Airforce Apply Online, Agniveer Airforce Selection Process, Agneepath Airforce Eligibility, Agneepath Airforce Notification, Agneepath Airforce Apply Online, Agneepath Airforce Exam Date, Airforce Agniveer Notification, Agniveer Vayu Intake 01 2023