18K 22K 24K Gold Difference in Hindi

नमस्कार दोस्तों (Dear Friend, 

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन जानकारी देने वाली वेबसाइट VikasPal.com पर। यहां पर आज हम आपको Difference Between 18 Carat and 24 Carat Gold की जानकारी देंगे। वैसे तो आजकल मार्केट में सोना के दाम आसमान छूं रहे है ऐसे में कोई सोना आपको 24कैरेट के भाव में 18कैरेट दे जायें तो आपको सबसे ज्यादा नुकसान होगा। क्योंकि 24कैरेट प्योर गोल्ड का 25%, 18कैरेट गोल्ड के बराबर होती हैं। बाजारों में 18कैरेट गोल्ड भी सस्ता मिल जाता है। इस प्रकार आपको सही गोल्ड की चॉइस कर खरीदना है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है–


18K 22K 24K Gold Difference in Hindi
सोने की शुद्धता को तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें 24K, 22K and 18K की श्रेणी में रखा है। 24 कैरेट सोने को ईट या बार के रूप में उपयोग किया जाता है यदि आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो 24कैरेट गोल्ड की ईट खरीदें। 24कैरेट सोना मुलायम होता है इसलिए उससे ज्वैलरी नहीं बनाई जा सकती। ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोना बडे काम का साबित होता है। यह सोना 91.67% शुद्ध होता है, जिसमें 8.33% दूसरी धातुएं मिलाएं जाती हैं। 

ध्यान रखें 24 कैरेट के मुकाबले 25 फीसद तक होता है 18 कैरेट सोना 

धनतेरस और दीपावली करीब समृद्धि की कामना के साथ इन त्योहारों की जोर शोर से तैयारी चल रही है धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है कई लोग इस दिन सोना खरीद का निवेश की औपचारिक शुरुआत भी करते हैं इम्तिहान के साथ ही बुरे वक्त में वह इसका इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन यदि सोना खरा ना हो तो यहां चिंता यह इंतिहान चिंता मैं बदल सकता है सोना नकली या कम शुद्धता वाला हो तो इसकी बिक्री बेहद कम भाव पर होगी ऐसा सोना गिरवी रख लोन भी नहीं लिया जा सकेगा इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत में 25% का अंतर होता है मसलन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना ₹50440 प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत ₹37829 थी इसलिए खरीदने से पहले जैसी बुनियादी बातों पर ध्यान रखना जरूरी है।


सेटिस्फाइड गोल्ड ही खरीदें 

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बी आई एस का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड कोल्ड ही खरीदें साथ में ब्यूटी कोड टेस्टिंग सेंटर मार्क ज्वैलर का मार्ग और मार्किंग की डेट भी जरूर देख लें


कीमत क्रॉस चेक करें 

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई स्रोतों जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट चेक क्रॉस चेक करें सोने का भाव 24 कैरेट 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है


कैश पेमेंट ना करें बिल लें 

सोना खरीदते वक्त पेमेंट बड़ी गलती साबित हो सकती है जय भीम है और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है आप चाहे तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते इसके बाद लेना ना भूलें यदि ऑनलाइन आर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें


भरोसेमंद ज्वेलर्स खरीदें 

इसे बेचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हमेशा भरोसेमंद जयललिता का पालन करते हैं उन्हें की चिंता रहती है चुप होने पर उन्हें ब्रांड वैल्यू गिरने की चिंता रहती है


रिटेलिंग पॉलिसी जान ले 

कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो साथ ही संबंधित ज्वेलर्स की 12 बैग बाय बैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर ले 


3 से 30% हो सकती है कार्रवाई बनवाई 

सोने के गहने खरीदते समय बनवाई मेकिंग चार्ज कर जरूर ध्यान रखें मशीन से तैयार गहनों का मेकिंग 43 से 25% होता है सबसे कम होता है कुछ भी तैयार करते हैं 30% तक हो सकती है इस मामले में मोर की गुंजाइश भी होती है



24K, 22K, 18K Gold Price

आजकल सुनारों की दुकानों पर ज्वैलरी जो बनाई जाती हैं उसमें 22कैरेट या 18कैरेट गोल्ड का ही उपयोग किया जाता हैं। इसमें उपभोक्ता को थोड़ी सी सावधानी भरतनी होंगे। पक्के बिल के साथ ही ज्वैलरी या कुछ और भी खरीद सकते हैं।

➯ 24 Carat Gold Price per Gram- Click Here

➯ 24 Carat Gold 10 Gram Price- Click Here

➯ 18 Carat Gold Price per Gram- Click Here


Note:- सोने के दाम मे लगातार घटौती या बढोतरी होती हैं। आज का रेट पता करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हो–


➯ 24 Carat Gold
100% शुद्ध सोना 24K होता है। इसकी Actual कीमत के आधार पर ही मापतौल की जाती हैं। सोने के आभूषण, बिस्किट भी इस कैरेट मे बनाएं जाते है। 
Formula:- (24/24)×100= 100%


➯ 22 Carat Gold
22कैरेट गोल्ड की कीमत 24कैरेट की अपेक्षा कम होती हैं। इसका उपयोग भी आभूषण व बिस्किट बनाने में किया जाता हैं। इसमें शुद्ध सोना 91.67% तक होता है। 
Formula:- (22/24)×100= 91.67%


➯ 18 Carat Gold
18कैरेट गोल्ड की कीमत 24कैरेट के मुकाबले 25% होती हैं क्योंकि यह गोल्ड की सबसे कम ईकाई होती हैं। बाजारों में सबसे ज्यादा इसी का उपयोग किया जाता हैं। कस्टमर ज्वैलर्स को 24कैरेट गोल्ड का दाम देते है जबकि उन्हें 18कैरेट गोल्ड दिया जाता हैं। 18कैरेट गोल्ड में सोने की मात्रा 75% गोल्ड होता है। 
Formula:- (18/24)×100= 75%

Post a Comment

Previous Post Next Post