नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
भारत की सभी प्रदेशों की सरकारी नौकरी की भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले AkashPal.com पर प्राप्त होंगे
दोस्तों जैसा कि आपको पता है हाल ही मे दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा 12वीं व ग्रेजुएट स्तर पर DSSSB Vacancy 2022 का विज्ञापन जारी किया है जिसमें कुल 612 पद शामिल है। इस बार आयोग लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर, कंप्यूटर साइंस टीचर, डोमेस्टिक टीचर, शारीरीक शिक्षक की भर्ती करेगा। इसके लिए विभाग द्वारा पहले से नोटिफिकेशन मे सब क्लियर कर दिया है। आज हम आपको DSSB Teaching & Librarian Recruitment 2022 के बारे मे बताएंगे, पिछले वर्ष अलग-अलग पदों पर टीचर, स्टेनो, लाइब्रेरियन, चपरासी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था इस भर्ती मे सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। Delhi Subordinate Service Selection भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल अपडेट सबसे पहले AkashPal.com वेबसाइट पर मिलेगी। ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो
DSSSB Advt No. 08/2022 Notification
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मे लंबे समय से खाली चल रहे पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा 15 अक्टूबर को विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें 632 पद शामिल है। इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। जबकि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो। DSSSB 08/2022 भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन अलग-अलग शहरों मे जाएगा। विज्ञापन अनुसार आवेदन की ऑनलाइन तिथि 19अक्टूबर, 2022 से 18नवंबर, 2022 तक होगी।
DSSSB 2022 Official Website (https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष छूट दी जायेगी।
• Starting Date- 19 October, 2022
• Closing Date- 18 November, 2022
• Form Fees- 100₹ (Gen/OBC/EWS), 0₹ (SC/ST/Female).
• Eligibility- 12th, Graduate Pass
• Age Limit- 18 to 30
• Exam Date- December, 2022 (Expected)
• Vacancy- 632
• Salary- 29,400₹ से 44,400₹ (7th Level)
• Selection Process- Written Exam Based and PET/PST
✓ शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Vacancy 2022 Eligibility)
डीएसएसएसबी 08/2022 की इस भर्ती में पदो अनुसार योग्यता निर्धारित की गई हैं जिसे हम आपको सूची अनुसार जानकारी देंगे। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।
• Librarian- Bachelor Degree or Diploma in Library Science with 2 Year Experience or 1 Year Certificate in Computer Application [Post Code- 37/22 and 100 Vacancy]
• Assistant Teacher- 10+2 Intermediate with 45% Marks and Diploma/Certificate in Nursery Teaching Education Programme or B.Ed Nursery. [Post Code- 38/22 and 04 Vacancy]
• TGT Computer Science- Bachelor Degree in Computer Application BCA or Computer Science as Main Subject in All Year or BE/B.Tech Degree in Computer Science. [Post Code- 39/22 and 106 Vacancy]
• Domestic Science Teacher- Bachelor Degree in Domestic Science/Home Science and Bachelor Degree in Education. [Post Code- 40/22 and 201 Vacancy]
• Physical Education Teacher- Bachelor Degree in Physical Education B.PEd in Any Recognized University in India. [Post Code- 41/22 and 201 Vacancy]
✓ आयु सीमा (DSSSB Vacancy 2022 Age Limit)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 30 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी
✓ कुल पद (DSSSB Total Vacancy 2022)
डीएसएसएसबी मे लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 37/22) के 100, असिस्टेंट टीचर नर्सरी (पोस्ट कोड 38/22) के 04, टीजीटी कंप्यूटर साइंस (पोस्ट कोड 39/22) के 106, डोमेस्टिक साइंस टीचर (पोस्ट कोड 40/22) के 201 पद और शारीरीक शिक्षा शिक्षक (पोस्ट कोड 41/22) के 201 पद शामिल है। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पद पर आवेदन करना चाहते है तो वे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन 19.10.2022 से 18.11.2022 रात्रि 11.59 बजे तक कर सकते है।
✓ महत्वपूर्ण तिथि (DSSSB Recruitment 2022 Apply Online)
DSSSB Recruitment 2022 Notification, 15 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया। डीएसएसएसबी 2022 भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 19 अक्टूबर, 2022 है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2022 हैं। व ऑनलाइन आवेदन मे सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क देना होगा। इस भर्ती की परीक्षा तिथि दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई हैं। प्री परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा भी होगा। इस भर्ती मे सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है इसके अलावा भर्ती मे बायोमेट्रिक भी होगा। जिसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा शुल्क होगी।
✓ वेतनमान (DSSSB Vacancy Salary Per Month)
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29,400 रूपये से 44,400 रूपये तक वेतन दिया जायेगा।
✓ आवेदन शुल्क (DSSSB Application Form Fees 2022)
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 100 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 100 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 0 रूपये रखा गया है। तथा महिला व भूतपूर्व सैनिक को 0₹ शुल्क देना होगा।
✓ कैसे करें आवेदन (DSSSB 08/2022 Apply Online)
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं व इस आवेदन फार्म की आवश्यकता परीक्षा फाइनल मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मे पडती है।
✓ चयन प्रक्रिया (DSSSB Vacancy Selection Process)
DSSSB Librarian & TGT Nursery 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी की मॉनिटरिंग होगी यदि डॉक्यूमेंट सभी सही होंगे तो आवेदन स्वीकार किया जायेगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। Phase 1 Exam में उर्त्तीण अभ्यर्थियों को Phase 2 Exam के लिए बुलाया जाएगा तत्पश्चात अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर जॉइनिंग लेटर दिया जायेगा। स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों से टाइपिंग टेस्ट लिया जा सकता है।
✓ महत्वपूर्ण जानकारी (DSSSB Vacancy Full Information)
DSSSB Advt No. 08/2022 की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती 2022 में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन 15 अक्टूबर को जारी कर दिया है इसमें 632 पद शामिल है जिसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। DSSSB भर्ती इससे पहले अलग-अलग पद पर विज्ञापन जारी कर चुकी है जिसकी चयन प्रक्रिया लगभग लगभग पूरी हो चुकी है इस बार सभी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती की घोषणा की गई है यह भर्ती फेज वन के आधार पर होगी। जिसके लिए परीक्षा के बाद फेज टू लिया जाएगा। एक प्रकार से सबसे बेस्ट भर्ती होगी।
Some Useful Important Links |
---|
Registration Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Pay Exam Fees | Click Here |
DSSSB 08/2022 Study Material PDF |
---|
विषय का नाम | Download |
History Notes | Click Here |
Geography Notes | Click Here |
Polity Notes | Click Here |
Economic Notes | Click Here |
Science Notes | Click Here |
Environment Notes | Click Here |
Math Notes | Click Here |
Reasoning Notes | Click Here |
Computer Hindi Notes | Click Here |
Current Affairs Notes pdf | Click Here |
Gk Notes in Hindi | Click Here |