Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi [**प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका भारत की सबसे प्रतिष्ठित व सही उपयोगी जानकारी देने वाली वेबसाइट AkashPal.com पर। एक बार फिर से आज हम अपने दोस्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारें मे जानकारी लेकर आये हैं। जैसा कि आप सभी जानते है आपके अपने इस वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती हैं। PMJJBY Policy में कुछ परिवर्तन के साथ आपको ऑनलाइन आवेदन की जानकारी मिलेगी। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आज हम आपको प्रमुख जानकारी जैसे- PMJJBY Online Apply, PMJJBY Document Requirement, PMJJBY Claim Process, PMJJBY Form PDF, PMJJBY Benefits, PMJJBY Claim Document, PMJJBY Cancellation, PMSBY and PMJJBY Difference, PMJJBY Premium आदि। 



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana :: PMJJBY Details

वर्ष 2015 में श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का अनावरण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बैंक खाता धारक व्यक्ति आवेदन कर सकता है। एवं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी की नेचुरल मृत्यु या दुर्घटना मृत्यु स्थिति में इश्योरेंस के अनुसार लाभ दिया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनधन की सहायता से जन सुरक्षा करना है। इस योजना को लाभार्थी को प्रतिवर्ष रिन्यू करना होगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी को अंत में किसी प्रकार की कोई मोटी रकम नहीं मिलती हैं। इस योजना में लाभार्थी की मृत्यु होने पर अमाउंट, नॉमिनेट को मिलता है। लाभार्थी के अकाउंट से हर साल यह अमाउंट ओटोमेटिक खाता से डेबिट हो जाता हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ बैंक द्वारा भी प्रदान किया जाता है इसमें आवेदनकर्ता को बैंक द्वारा फॉर्म प्राप्त कर भरके जमा करना होगा। 436₹ वाला जीवन ज्योति बीमा योजना में सभी लोग आवेदन कर सकते हो। इस योजना की अवधि एक जून से 31 मई है। अर्थात इस योजना का प्रीमियम आप इस अवधि में भर सकते हो। प्रीमियम न भरने की स्थिति में आपको योजना से वंचित कर दिया जायेगा। प्रधानमंत्री सरकार दो प्रकार का बीमा है:- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यह दोनों अलग अलग है आज हम आपको PMJJBY Apply Online, PMJJBY Benefits, PMJJBY Certificate Download, PMJJBY Claim Process, PMJJBY Scheme Details आदि जानकारी देंगे। 



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 2लाख रुपए तक की सहायता दी जाती हैं। यह राशि अलग-अलग शर्तों पर दी जाती हैं। जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी को दावा फार्म भरकर जमा करना पड़ता हैं। PMJJBY Benefits के बारें आपकों बिन्दुवार समझाते हैं। 

• दुर्घटना मृत्यु में लाभार्थी को दो लाख रूपये का भुगतान किया जायेगा। 

➥ नेचुरल मृत्यु या बीमारी से मृत्यु होने पर लाभार्थी के नॉमिनी को 2लाख रूपये दिये जायेंगे। 

➥ लाभार्थी की किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2लाख रुपये की राशि मिलेगी।

➥ नेचुरल या दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को लाभार्थी के बैंक में PMJJBY Claim Form को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा। 

Note- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में प्राप्त होने वाली राशि पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके लिए नॉमिनी को क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा जिसे बैंक द्वारा जांच कर 30दिन के भीतर स्टेटस जारी कर दिया जायेगा। 



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Document Required

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा इस योजना में निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी-

➥ बैंक मे खाता होना आवश्यक है

➥ आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड 

➥ ऑन मोबाइल नंबर

➥ बैंक में आपका खाता का टाइप चालू होना चाहिये

➥ आवेदनकर्ता संबंधित जरूरी जानकारी फार्म के साथ

➥ आवेदनकर्ता की आयु 18-70 वर्ष के मध्य हो।

Note- PMJJBY में आप घर बैठे इस योजना का लाभ लें सकते है यदि आपके अकाउंट में Net Banking सुविधा है। नेट बैंकिंग के माध्यम से आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी। 



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ, लाभार्थी अपने बैंक शाखा में जाकर वहां से सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमा कर सकता है। जिससे आपके अकाउंट में प्रतिवर्ष 436₹ क्रेडिट हो जायेगा। इस योजना में लाभार्थी को प्रतिवर्ष रिन्यू करना होगा। योजना का लाभ आप दो प्रकार से ले सकते हो।–

1. बैंक मे फार्म जमाकर (PMJJBY Form)

2. घर बैठे ऑनलाइन आवेदन (PMJJBY Online Apply)


PMJJBY Form PDF

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फोरम आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें दो प्रकार के फॉर्म दिए गए हैं पहला फॉर्म योजना का लाभ लेने के लिए जबकि दूसरा फॉर्म लाभार्थी का क्लेम (नेचुरल या दुर्घटना मृत्यु) के लिए हैं।

➥ Download PMJJBY Apply Form- Click Here

➥ Download PMJJBY Claim Form- Click Here

 

PMJJBY Apply Online

घर बैठे ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास अकाउंट होना आवश्यक है। अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा होना अत्यंत आवश्यक है। नेट बैंकिंग के माध्यम से लाभार्थी को PMJJBY ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नेट बैंकिंग में आपको e-service में More के विकल्प को क्लिक करने के बाद आपको Social Security Scheme (PMJBY/PMSBY) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको योजना को सिलेक्ट कर आगे बढना होगा फिर आपको CIF Number डालना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फार्म में दी गई जानकारी को भरकर आपको सब्मिट करना होगा। इसके बाद आप PMJJBY Status चेक कर सकते हो। 


➥ PMSBY Online Apply SBI- Click Here

➥ PMSBY Online Apply Union Bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply CBI- Click Here

➥ PMSBY Online Apply PNB- Click Here

➥ PMSBY Online Apply  Canara bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply HDFC Bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply Axis Bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply Indian Bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply BOB- Click Here

➥ PMSBY Online Apply Kotak Mahindra Bank- Click Here

➥ PMSBY Online Apply ICICI Bank- Click Here 

➥ PMSBY Online Apply Yes Bank- Click Here


Note- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ घर बैठे लेने के लिए आपको किसी प्रकार का ऑनलाइन शुल्क नहीं देना होगा। केवल प्रतिमाह ₹36.33 देना होगा। यह शुल्क लाभार्थी के अकाउंट से ऑटोमेटिक प्रतिवर्ष क्रेडिट हो जाएगा।



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Certificate Download

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाना होगा। PMJJBY Official Website पर Home Page में Product ऑपशन में आपको PMJJBY ऑपशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज खुल जायेगा। इसमें आपको पॉलिसी ईयर, बैंक का नाम व अकाउंट नंबर भरकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा। 

➥ Download PMJJBY Certificate- Click Here



Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Process

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नेचुरल, बीमारी या दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति में आप योजना राशि हेतु दावा कर सकते हो। इसके लिए लाभार्थी के अकाउंट के नॉमिनी को लाभार्थी का मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति दावा फार्म के साथ जमा करना होगा। योजना राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को PMJJBY Claim Form भरकर बैंक मे जमा करना होगा। फोरम के साथ लाभार्थी को दुर्घटना FIR या पोस्टमार्टम रिपोर्ट या मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लगाकर फार्म बैंक मे जमा कर देना है। फार्म जमा करने के बाद लाभार्थी को 30दिन के अंतराल मे यह राशि उसके अकाउंट मे हस्तान्तरित कर दी जाती हैं। नीचे दी गई लिंक से आप फार्म डाउनलोड कर सकते हो। 

• PMJJBY Claim Form Download- Click Here


Note- PMJJBY Claim Document Required में आप नीचे दी गई फोटो से संपूर्ण जानकारी समझ सकते हो।



PMJJBY Premium Amount

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी को प्रतिमाह 36.33₹ या प्रतिवर्ष ₹436 जमा करना होगा। यह राशि लाभार्थी पर अकाउंट से ऑटोमेटिक लिए डेबिट हो जाएगी। लाभार्थी के नेचुरल या दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति में प्राप्त होने वाली योजना राशि पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।



How to Deactivate PMJJBY

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना डिएक्टिवेट या कैंसिल करने के लिए लाभार्थी को आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा करना होगा आवेदन पत्र में लाभार्थी को अपनी व खाता की जानकारी देनी होगी। आवेदन पत्र आपको किस प्रकार लिखना है यह आपको नीचे दी गई फोटो में आप समझ सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी की इस योजना को एक अवधि के दौरान बंद कर दिया जाता हैं यदि उसने बीमा राशि अदा नहीं की हो।

English Version

Hindi Version


PMSBY and PMJJBY Difference

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है इन दोनों योजनाओं में काफी अंतर है वह अंतर हम बिंदुवार समझते हैं-

• PMSBY में लाभार्थी को प्रतिवर्ष 20₹ देना होगा जबकि PMJJBY में लाभार्थी को 436₹ देना होगा। 

• PMSBY में लाभार्थी की दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग होने पर राशि (2लाख रुपए) मिलेगी। जबकि PMJJBY में लाभार्थी की नेचुरल मृत्यु या दुर्घटना में मृत्यु होने पर राशि (2लाख रूपये) मिलेगी।

• PMSBY में लाभार्थी 18-70 के मध्य लाभ ले सकता है जबकि PMJJBY में लाभार्थी 18-50 के मध्य लाभ ले सकता है। 

• दोनों ही योजना में प्रतिवर्ष लाभार्थी को बीमा अवधि के दौरान रिन्यू करनी होगी।

• दोनों ही योजना का लाभ लाभार्थी एक साथ ले सकता है यदि दोनों में आवेदन किया है। 

1 Comments

Previous Post Next Post