UP Aided School Lipik Recruitment 2022 [**यूपी लिपिक संवर्ग भर्ती ऑनलाइन फॉर्म]

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट VikasPal.com पर


भारत की सभी प्रदेशों की सरकारी नौकरी की भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले VikasPal.com पर प्राप्त होंगे 


दोस्तों जैसा कि आपको पता है हाल ही मे उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं के स्तर पर UP Aided School Lipik Recruitment 2022 का विज्ञापन जारी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अशासकीय विद्यालय के लिपिकों के पद शामिल है। यह भर्ती डायरेक्ट मेरिट बेस्ड आधार पर होगी। इसके लिए विभाग द्वारा पहले से नोटिफिकेशन मे सब क्लियर कर दिया है। आज हम आपको UP Aided School Lipik Bharti 2022 के बारे मे बताएंगे, उत्तर प्रदेश लिपिक संवर्ग भर्ती प्रत्येक जिले के स्कूलों द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा। इस भर्ती मे केवल अपने यूपी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। Uttar Pradesh Aided School Clerk 2022 भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल अपडेट सबसे पहले VikasPal.com वेबसाइट पर मिलेगी। ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो


UP Aided School Lipik Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग मे लिपिक संवर्ग पद पर विभिन्न जिलों के DIOS कार्यालय व एडेड कॉलेजों की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है हर जिलें के लिपिक भर्ती का विज्ञापन अलग-अलग तिथि को जारी किया गया है। प्रत्येक जिलों के डाटा को कलेक्ट कर 2339 पद शामिल होने की संभावना है। इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। जबकि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो। यूपी लिपिक संवर्ग भर्ती 2022 मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। विज्ञापन अनुसार आवेदन की ऑनलाइन तिथि 06 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक होगी। 


UP Aided School Lipik Official Website (https://upmsp.edu.in/) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में यूपी जिले के छात्रों को विशेष छूट दी जायेगी। 

• Starting Date- 06 October, 2022

• Closing Date- 15 November, 2022

• Form Fees- 750₹ (Gen/BC/EBC), 750₹ (SC/ST/Female), 0₹ (Other State)

• Eligibility- 12th Pass

• Age Limit- 18 to 40 (Post Wised)

• Merit List Date- January, 2023 (Expected)

• Vacancy- 1600+

• Selection Process- कुल पदों के 1.5 गुणा उम्मीदवार होंगे मेरिट लिस्ट में 

• UP Aided Clerk Cut Off 2022- मेरिट बेस्ड होने के कारण कट ऑफ हाई रहेगा।

Gen/OBC- 85+

SC/ST- 82+

Female- 83+


✓ शैक्षणिक योग्यता (UP Aided School Lipik Qualification)

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार के पास PET में 50% पर्सेंटाइल होना चाहिये व CCC सर्टिफिकेट होना चाहिये। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।


✓ आयु सीमा (UP Aided School Lipik Age Limit)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिये। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी।


✓ महत्वपूर्ण तिथि (UP Aided School Lipik Application Form 2022)

उत्तर प्रदेश लिपिक संवर्ग भर्ती 2022 का विज्ञापन यूपी के अलग-अलग जिलों द्वारा जारी किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि डीआईओएस की अनुमति से संस्था स्तर पर प्रबंधक द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए विद्यालय व आरक्षणवार पदों का अलग-अलग विज्ञापन जारी कर के आवेदन के लिए कम से कम 21 दिन का समय दिया जाएगा। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रबंधक को भेजने के साथ ही उसकी प्रति डीआईओएस को उनके ईमेल पर भी भेजना होगा। उत्तर प्रदेश के 4500से अधिक अशासकीय विद्यालय में लिपिक संवर्ग के 1600पदों पर भर्ती की जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने सभी 18मंडलों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित कर शासन को मंजूरी के लिए भेज दी है। प्रत्येक जिलें के विद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। छात्रों को ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। उस फार्म को भरकर आपको विद्यालय के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा इसकी एक प्रति जिले के डीआईओएस कार्यालय में ईमेल करना होगा। 13वर्षों बाद UPSSSC आयोग द्वारा PET के माध्यम से लिपिक भर्ती का आयोजन कराया जा रहा है।


✓ वेतनमान (UP Aided School Lipik Salary Per Month)

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 20,500 रूपये से 32,000 तक वेतन दिया जायेगा। 


✓ आवेदन शुल्क (UP Aided School Lipik Form Fees)

एडेड लिपिक भर्ती में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 750 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 750 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 0 रूपये रखा गया है। तथा महिला व भूतपूर्व सैनिक को 0₹ शुल्क देना होगा।



✓ कैसे करें आवेदन (UP Aided School Lipik 2022 Apply Online)

यूपी ऐडेड स्कूल क्लर्क भर्ती मे विद्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई हैं। आप अपने जिलें के विद्यालय में लिपिक भर्ती की जानकारी नीचे दी गई लिंक से चेक कर सकते हो। लिपिक भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को फार्म डाउनलोड कर उसमें दी गई जानकारी भरकर विद्यालय के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा। फार्म के साथ आपको ऑनलाइन चालान, PET स्कोर कार्ड प्रति, इंटर की मार्कशीट प्रति, आधार कार्ड प्रति, CCC सर्टिफिकेट प्रति, निवास प्रमाण पत्र प्रति आदि सलंग्न कर भेजना होगा। छात्रों को फार्म की एक प्रति जिले के डीआईओएस कार्यालय के ईमेल पर भेजना होगा। छात्रों को ऑफलाइन माध्यम में आवेदन पत्र भेजना होगा। उत्तर प्रदेश के 4500से अधिक अशासकीय विद्यालय में लिपिक भर्ती के पदों पर विज्ञापन जिलें द्वारा जारी किया जायेगा। सभी जिलों की लिपिक भर्ती की अपडेट आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगी। इसके अलावा आप अपने जिले के अखबारों में भी इस विज्ञापन को पढ सकते हो। UP Aided School Clerk Form आप नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हो। 


✓ चयन प्रक्रिया (UP Aided School Lipik 2022 Selection Process)

UP Aided School Lipik Job के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन Merit Based के आधार पर होगा सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी की मॉनिटरिंग होगी यदि डॉक्यूमेंट सभी सही होंगे तो आवेदन स्वीकार किया जायेगा। विद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों का इंटरव्यू व जानकारी ली जायेगी। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की जाती है रैंक अनुसार अभ्यर्थियों को पोस्ट अनुसार लिपिक भर्ती के लिए जॉइनिंग लेटर दिया जायेगा।


✓ महत्वपूर्ण जानकारी (UP Aided School Clerk 2022)

UP Aided School Clerk 2022 की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग द्वारा जिलें के अलग-अलग विद्यालय द्वारा विज्ञापन जारी किया जा रहा है यूपी एडेड स्कूल लिपिक भर्ती 2022 में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन 06 अक्टूबर को जारी कर दिया है इसमें 1600+ पद शामिल है जिसके लिए कक्षा 12 पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यूपी अशासकीय स्कूल क्लर्क भर्ती का विज्ञापन जिलें के विद्यालय द्वारा जारी किया जा रहा है। इसमें 12वीं पास, PET धारक व CCC छात्र ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क देना होगा। यह भर्ती मेरिट बेस्ड आधार पर होगी। जिसके लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी। एक प्रकार से डायरेक्ट भर्ती होगी। विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्रों का इंटरव्यू लिया जायेगा। 


Some Useful Important Links 

Registration Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Apply Online
Click Here
Official Website
Click Here
Pay Exam Fees Click Here


UP Aided School Clerk Vacancy 2022

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में लिपिकों के 1600 पदों पर भर्ती होगी। जिले से मिले प्रस्तावों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हरी झंडी दे दिया। अब जिले में विद्यालय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी 2023 तक पूरी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ सरिता तिवारी ने बताया डीआईओएस की अनुमति से संस्था स्तर पर प्रबंधक द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। 
उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों की लिस्ट जारी की गई हैं जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज मे लिपिकों की संख्या का वर्णन है। 




उत्तर प्रदेश एडेड स्कूल लिपिक भर्ती 2022 में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालय द्वारा लिपिक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है। स्कूल क्लर्क भर्ती में छात्रों को ऑफलाइन माध्यम में फार्म भरना होगा। जिले अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हो–


➥ मेरठ-


➥ गाजियाबाद- 


 बुलंदशहर- 


 गौतमबुधनगर- 


 बागपत-


 हापुड़-


➥ सहारनपुर-

 मुजफ्फरनगर-

 शामली-


➥ बरेली-

➥ बदायूं-

 शाहजहांपुर-  

➥ पीलीभीत- 


➥ आगरा-

 
➥ मैनपुरी-


➥ फिरोजाबाद- 
https://firozabad.nic.in/hi/शिक्षा/


➥ मथुरा- 


➥ अलीगढ़-


➥ काशीरामनगर-


 हाथरस-


➥ एटा-



➥ इलाहाबाद- 
 

➥ कौशांबी- 


➥ फतेहपुर- 


➥ प्रतापगढ़- 


➥ लखनऊ-


➥ उन्नाव- 


➥ रायबरेली- 


➥ लखीमपुरखीरी- 


➥ सीतापुर- 


➥ हरदोई- 

 
 मुरादाबाद- 


➥ बिजनौर-

 
➥ रायपुर-


जेपी नगर-

 
 मुरादाबाद-


 गोरखपुर-

 
➥ देवरिया-

 
➥ कुशीनगर-


 पडरौना-


 महराजगंज-

 
➥ बस्ती-


 संत कबीरनगर-

 
➥ सिद्धार्थनगर-


➥ फैजाबाद-


➥ अंबेडकरनगर-


➥ सुल्तानपुर-


➥ बाराबंकी-


➥ अमेठी-


➥ गोंडा-


 बलरामपुर-


 बहराइच-


श्रीवस्ती-


देवीपाटन-


 बांदा-


➥ चित्रकूट-


➥ हमीरपुर-


➥  महोबा-


➥ झांसी-


➥ जालौन-


➥ ललितपुर-


 झांसी-
➥ कानपुर नगर-


➥ कानपुर देहात-


➥ इटावा-


➥ फर्रुखाबाद-

 
➥ कन्नौज-

 
➥ औरैया-


➥ वाराणसी-


➥ गाजीपुर-


 ➥ चंदौली-


➥  जौनपुर-


 वाराणसी-

 
➥ मिर्जापुर-


➥ सोनभद्र-
 

➥ संतरविदास नगर-


 भदोही-


➥ मिर्जापुर-

 
➥ आजमगढ़-


➥ मऊ-


➥ बलिया-


➥ आजमगढ़-

Post a Comment

أحدث أقدم

التسميات