नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट VikasPal.com पर
भारत की सभी प्रदेशों की सरकारी नौकरी की भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले VikasPal.com पर प्राप्त होंगे
दोस्तों जैसा कि आपको पता है राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में गेस्ट शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए विभाग द्वारा 17 अक्टूबर को विज्ञापन जारी कर दिया था जिसमें अध्यापक, प्रधानाध्यापक, पीटीआई व व्याख्याता के पद सम्मिलित है। इस योजना में BSTC/B.Ed/D.L.Ed सभी वर्ग में अधिकतम 65वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते है। आज हम आपको Vidhya Sambal Yojana Recruitment 2022 के बारे मे बताएंगे, यह योजना का उद्देश्य विद्यालय में टीचर्स की कमी को पूरा करना और बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान करना है। Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022 भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल अपडेट सबसे पहले VikasPal.com वेबसाइट पर मिलेगी। ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो
Vidhya Sambal Yojana Recruitment 2022
राजस्थान शिक्षा विभाग मे विद्या संबल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन मौका दिया गया है। विभाग द्वारा 17 अक्टूबर को विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें 93,000 पद शामिल है। इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बीएड/बीएसटीसी पास है। जबकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष से ज्यादा ना हो। विद्या संबल योजना गेस्ट फैकल्टी टीचर भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। विज्ञापन अनुसार आवेदन की ऑनलाइन तिथि 02 नवंबर से 04 नवंबर तक होगी।
Vidya Sambal Yojana Official Website (https://rajasthan.gov.in/) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में राजस्थान के छात्रों को विशेष छूट दी जायेगी।
• Starting Date- 02 November, 2022
• Closing Date- 04 November, 2022
• Form Fees- 0₹ (Gen/BC/EBC), 0₹ (SC/ST/Female), 0₹ (Other State)
• Eligibility- B.Ed/D.L.Ed/BSTC/Post Graduate
• Age Limit- 65 Maximum
• Merit List Date- 07 November, 2022 (Expected)
• Vacancy- 93,000
• Selection Process- कुल पदों के 1गुना गुणा उम्मीदवार होंगे मेरिट लिस्ट में
• Guest Teacher Cut Off 2022- मेरिट बेस्ड होने के कारण कट ऑफ हाई रहेगा।
Gen/OBC- 85+
SC/ST- 82+
Female- 83+
✓ शैक्षणिक योग्यता (Vidhya Sambal Yojana Qualification)
विद्या संबल योजना में चार प्रकार की भर्ती होगी। जिसमें प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।
• प्राध्यापक/व्याख्याता (कक्षा 11 से 12)-
• अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 8)- ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड या बीएसटीसी
• अध्यापक लेवल द्वितीय/वरिष्ठ अध्यापक (कक्षा 9 से 10)- ग्रेजुएट के साथ बीएड
• शारीरीक शिक्षक (पीटीआई)- 12वीं या ग्रेजुएट के बाद बीपीएड
• लैब असिस्टेंट- 12वीं पास गणित या बायो वर्ग दोनों
✓ आयु सीमा (Vidhya Sambal Yojana Recruitment 2022 Age Limit)
विद्या संबल योजना में सभी वर्ग के उम्मीदवार प्रतिभाग कर सकते है। सभी प्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक व REET योग्यताधारी, B.Ed, D.L.Ed, BSTC सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते है। अभ्यर्थी की उम्र 65वर्ष से ज्यादा न हो।
✓ महत्वपूर्ण तिथि (Vidhya Sambal Yojana Application Form 2022)
Vidhya Sambal Yojana Bharti का नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया। गेस्ट फैकल्टी टीचर 2022 भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 2 नवंबर, 2022 है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 04 नवंबर, 2022 हैं। व ऑफलाइन आवेदन मे महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस परीक्षा की मेरिट जारी होने की संभावित तिथि 07 नवंबर, 2022 होगी। इस भर्ती मे सभी मे राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है इसके अलावा भर्ती डायरेक्ट मेरिट बेस्ड होगी जिसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। विद्या संबल योजना का आवेदन फार्म आपको जिले के शिक्षा विभाग या विद्यालय में प्राप्त हो जायेगा।
✓ वेतनमान (Vidhya Sambal Yojana Salary Per Month)
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग प्रकार से वेतन दिया जायेगा।
✓ आवेदन शुल्क (Vidhya Sambal Yojana Fees)
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 0 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 0 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 0 रूपये रखा गया है। तथा महिला व भूतपूर्व सैनिक को 0₹ शुल्क देना होगा।
✓ कैसे करें आवेदन (Vidhya Sambal Yojana 2022 Apply Online)
विद्या संबल योजना गेस्ट फैकेल्टी टीचर के अंतर्गत आपको किसी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है। इसके लिए आपको जिले के शिक्षा विभाग में या विद्यालय के अंतर्गत ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त हो जाएंगे। जिसे भरकर आप उचित डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर सकते हो।
✓ चयन प्रक्रिया (Vidhya Sambal Yojana 2022 Selection Process)
Vidhya Sambal Yojana 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन Merit Based के आधार पर होगा सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी की मॉनिटरिंग होगी यदि डॉक्यूमेंट सभी सही होंगे तो आवेदन स्वीकार किया जायेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की जाती है विद्या संबल योजना में अभ्यार्थियों को मेरिट अनुसार चयन किया जाएगा जिसमें 75% शैक्षिक योग्यता व 25% प्रोफेशनली शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती की जाएगी। अर्थात 75% मार्क्स आपके ग्रेजुएट, इंटर, हाईस्कूल इत्यादि आधार पर होगी जबकि 25% मार्क्स आपके बीएड/डीएलएड/बीएसटीसी/बीपीएड/रीट आधार पर होगा। इस योजना में किसी प्रकार का कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा।
✓ महत्वपूर्ण जानकारी (Vidhya Sambal Yojana Full Information)
Vidhya Sambal Yojana Vacancy 2022 की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी गया है राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन 17 अक्टूबर को जारी कर दिया है इसमें 93,000 पद शामिल है जिसके लिए कक्षा 12वीं पास से लेकर बीएड/बीएसटीसी तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट महाविद्यालय/विद्यालय में गेस्ट फैकल्टी टीचरों की भर्ती की जाएगी इस योजना में सभी वर्ग के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थी को 2 नवंबर से 4 नवंबर तक का आवेदन हेतु समय दिया जाएगा। यह भर्ती मेरिट बेस्ड आधार पर होगी। जिसके लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी। एक प्रकार से डायरेक्ट भर्ती होगी।
Some Useful Important Links |
---|
Registration Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Pay Exam Fees | Click Here |
विद्या संबल योजना में आप 93000 पदों पर बेरोजगारों को लगाएंगे गेस्ट फैकेल्टी
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर विरोध कार युवाओं को बतौर गेस्ट फैकल्टी लगाया जाएगा पूर्व में इन पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के आदेश दिए गए थे लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षकों की रूचि नहीं लेने के कारण शिक्षा विभाग को विद्या संबल योजना नियम में बदलाव करना पड़ा अब B.Ed वरिष्ठ पास पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 2 से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे प्रदेश में 64781 स्कूलों में 93147 शिक्षकों के पद रिक्त है जिले में 2000 शिक्षकों के पद रिक्त पदों पर अब गेस्ट फैकल्टी से शिक्षक लगाए जाएंगे इनमें व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक अध्यापक लेवल 2 अध्यापक लेवल वन पीटीआई व प्रयोगशाला सहायक पद शामिल किए हैं सरकार ने 60260 पदों पर स्थाई शिक्षक भर्ती प्रस्तावित कर रखी लेकिन यह शिक्षक अपने अगले सत्र से पहले नहीं मिलेंगे ऐसे में चालू सत्र में विद्या संबल योजना में से काम चलाना होगा नियमों में बदलाव के कारण बीएड अभ्यर्थी युवाओं को रोजगार मिल सकेगा
10 नवंबर को जारी होगी अंतिम वरीयता सूची
2 से 4 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे 5 को आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी 7 नवंबर को पात्रता की जांच एवं वरीयता सूची जारी की जाएगी 9 नवंबर को आप क्यों की सुनवाई के बाद 10 नवंबर को अंतिम वरीयता सूची जारी करेंगे 11 को मूल दस्तावेजों की जांच व 12 नवंबर को नियुक्ति आदेश होंगे 19 नवंबर तक कार्य ग्रहण करना होगा
93 हजार से ज्यादा पद खाली है सरकारी स्कूलों में
प्रदेश में 64781 सरकारी स्कूल है लेकिन प्रदेश का ढांचा खाली पदों के कारण चराता नजर आ रहा है शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में 93147 पद खाली है इस कारण कई स्कूल में स्टूडेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खाली पदों के कारण वहां कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है खाली पदों में से 13000 पद व्याख्याता के है ग्रेड थर्ड शिक्षकों की बात की जाए तो यहां सबसे खराब स्थिति है सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्रेड थर्ड टीचर 49 पद पूरे प्रदेश में खाली पड़े हैं पढ़ाई के अलावा स्कूलों में खेल की गतिविधियों से नहीं चल पाई क्योंकि पीटीआई के पद खाली पड़े
गेस्ट फैकल्टी को 300 से ₹400 प्रति घंटा मिलेगा मानदेय
विद्या संबल योजना में पदभार प्रति घंटा मानदेय दिया जाएगा इसमें अध्यापक लेवल प्रथम लेवल द्वितीय प्रयोगशाला सहायक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक को ₹300 प्रति घंटा यानी ₹21000 अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा यही वहीं वरिष्ठ अध्यापकों कक्षा 9 से 10 के लिए ₹350 प्रति घंटा ₹25000 अधिकतम मासिक मानदेय तथा अध्यापक को कक्षा प्राध्यापक को कक्षा 11 से 12 के लिए ₹400 प्रति घंटा एवं ₹30000 अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा आवेदन पत्रों की जांच विद्यालय बाद प्रकाशित किए गए रिक्त पदों के लिए पद एवं विषय वार सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य एवं करेंगे इसमें वरिष्ठता सूची एवं संयोगिता के अंकों का प्रतिशत एवं प्रतिशत अंक जोड़कर किया जाएगा एवं वर्तमान में परिवेदना 7 दिन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देंगे
राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने व छात्र हितों के लिए सकारात्मक प्रयास किया है विद्या संबल योजना में अब भी एडिट पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे इसके साथ ही 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे आवेदन भी स्तर पर स्कूल में जमा करवाने होंगे सरकार के इस फैसले से युवाओं के साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा 12 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दे दी जाएगी