E Sathi Online Registration | ई साथी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

ऑनलाइन दस्तावेज बनवाने हेतु आवेदक के पास ई-साथी का ऑनलाइन पंजीकरण होना आवश्यक है। यहां पर हम आपको E Sathi Registration की जानकारी देंगे। जहां से आसानी से अपना प्रमाण बना सकते हो–

1. आवेदक को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (esathi.up.gov.in) पर जाना होगा। जहां से आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा। 


2. पंजीकरण पर क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर पंजीकरण फार्म खुल जायेगा। 
3. पंजीकरण फार्म में आपको लॉगिन आईडी (DEMO234) बनानी होगी। 


4. पंजीकरण फार्म में आपको आवेदक का नाम, DOB, लिंग, पता, पिन कोड, डिस्ट्रिक्ट, ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर डालना होगा।
5. Security Code डालने के बाद आपको Save पर क्लिक करना होगा। 
6. Save करने के बाद आपके फोन पर पासवर्ड मैसेज के रूप में मिल जायेगा। 
≫ E-Sathi Online Registration- Click Here


Post a Comment

Previous Post Next Post