MP Apex Bank Recruitment :: Apply Online, Exam Date, Syllabus, Study Material, Previous Year Paper

MP Apex Bank Recruitment 2022 की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश एपेक्स बैंक में क्लर्क, कम्प्यूटर ओपरेटर, संविदा, सोसायटी मैनेजर पर भर्ती की जानी है। आज हम आपको निम्न जानकारी देंगे–

MP Apex Bank Recruitment 2022, MP Apex Bank Syllabus 2022, MP Apex Bank Study Material PDF, MP Apex Bank Previous Year Paper, MP Apex Bank WhatsApp Group 


भारत की सभी प्रदेशों की सरकारी नौकरी की भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले VikasPal.com पर प्राप्त होंगे  


दोस्तों जैसा कि आपको पता है हाल ही मे मध्यप्रदेश एपेक्स बैंक द्वारा (MP Apex) द्वारा ग्रेजुएशन के स्तर पर MP Apex Bank Apply Online 2022 का विज्ञापन जारी किया है जिसमें कुल 2254 पद शामिल है। एमपी एपेक्स बैंक भर्ती प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के आधार पर होगी। इसके लिए विभाग द्वारा पहले से नोटिफिकेशन मे सब क्लियर कर दिया है। आज हम आपको MP Apex Bank Recruitment 2022 के बारे मे बताएंगे, पिछले वर्ष अलग-अलग यूनिट द्वारा पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था इस भर्ती मे सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। MP Apex Bank भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल अपडेट सबसे पहले AkashPal.com वेबसाइट पर मिलेगी। ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो


MP Apex Bank Notification 2022

मध्यप्रदेश एपेक्स बैंक  मे लंबे समय से खाली चल रहे पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा 22 नवम्बर को विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें 2254 पद शामिल है। इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट पास है। जबकि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों मे जाएगा। विज्ञापन अनुसार आवेदन की ऑनलाइन तिथि 26 नवम्बर, 2022 से 26 दिसंबर, 2022 तक होगी। 


MP Apex Bank Official Website (http://peb.mp.gov.in/e_default.html) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष छूट दी जायेगी। 

• Starting Date- 26 November, 2022

• Closing Date- 26 December, 2022

• Form Fees- 500₹ (Gen/Other State), 250₹ (SC/ST/Female).

• Eligibility- Graduate (BA, B.Sc, B.com) + Diploma

• Age Limit- 18 to 35

• Exam Date- February, 2023 (Expected)

• Vacancy- 2254

• Salary- 34,650₹ से 64,990₹ (7th Level)

• Selection Process- Written Exam


✓ शैक्षणिक योग्यता (MP Apex Bank Vacancy 2022 Eligibility)

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो व अभ्यर्थी के पास एक वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई कोपा ट्रैड से होना चाहिये। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।


✓ आयु सीमा (MP Apex Bank Vacancy 2022 Age Limit)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी


✓ महत्वपूर्ण तिथि (MP Apex Bank Application Form 2022)

MP Apex Bank Vacancy का नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया। एमपी एपेक्स बैंक 2022 भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 26 अक्टूबर, 2022 है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2022 हैं। व ऑनलाइन आवेदन मे सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क देना होगा। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा तिथि फरवरी, 2023 निर्धारित की गई हैं। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा भी होगा। इस भर्ती मे सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है इसके अलावा भर्ती मे बायोमेट्रिक भी होगा। जिसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा शुल्क होगी।


✓ वेतनमान (MP Apex Bank Job Salary Per Month)

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 34,650 रूपये से 64,990 रूपये तक वेतन दिया जायेगा। 


✓ आवेदन शुल्क (MP Apex Bank Online Forn Fees 2022)

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category व अन्य राज्य के छात्र का शुल्क 500 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 500 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 250 रूपये रखा गया है। तथा विकलांग व भूतपूर्व सैनिक को 250 ₹ शुल्क देना होगा।



✓ कैसे करें आवेदन (MP Apex Bank Vacancy Apply Online 2022)

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं व इस आवेदन फार्म की आवश्यकता परीक्षा फाइनल मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मे पडती है।


✓ चयन प्रक्रिया (MP Apex Bank Vacancy Selection Process)

MP Apex Bank Job 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी की मॉनिटरिंग होगी यदि डॉक्यूमेंट सभी सही होंगे तो आवेदन स्वीकार किया जायेगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। Phase 1 (Pre) में उर्त्तीण अभ्यर्थियों को Phase 2 (Mains) के लिए बुलाया जाएगा तत्पश्चात अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर जॉइनिंग लेटर दिया जायेगा।


✓ महत्वपूर्ण जानकारी (MP Apex Bank Vacancy Full Information)

MP Apex Bank Vacancy 2022 की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन 22 अक्टूबर को जारी कर दिया है इसमें 2254 पद शामिल है जिसके लिए पोस्ट ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एमपी मे इससे पहले अलग-अलग बैंक द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी कर चुकी है जिसकी चयन प्रक्रिया लगभग लगभग पूरी हो चुकी है इस बार सभी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती की घोषणा की गई है यह भर्ती फेज वन के आधार पर होगी। जिसके लिए परीक्षा के बाद फेज टू लिया जाएगा। एक प्रकार से सबसे बेस्ट भर्ती होगी।


Some Useful Important Links 

Registration Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Apply Online
Click Here
Official Website
Click Here
Forgot Reg ID & Pass.Click Here


MP Apex Bank Previous Year Paper
एमपी एपेक्स बैंक भर्ती की तैयारी करने हेतु सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के पेपर पढ़ाना होगा। आज हम आपको पिछले 10 वर्षों के ऑफिशियल पेपर सॉल्यूशन के साथ उपलब्ध कराने जा रहे हैं। नीचे दी गई लिंक से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हो।



MP Apex Bank Syllabus 2022
एमपी ईएसबी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 2) पटवारी व अन्य पदो पर भर्ती का ऑफिशियल सिलेबस अभी जारी हुआ है। विभाग द्वारा जैसे ही सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले आपको इसी वेबसाइट पर अपडेट करा दिया जाएगा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती का ऑफिशल सिलेबस चेक कर सकते हो।



MP Apex Bank Study Material Download
एमपी ईएसबी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 2) पटवारी व अन्य पदो पर भर्ती भर्ती की तैयारी करने हेतु आज हम आपको संपूर्ण स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसमें सभी विषयों के हस्तलिखित नोट्स व प्रैक्टिस सेट दिए जाएंगे। जिससे आप अपनी परीक्षा में सफलतम स्कोर प्राप्त कर सको।

MPESB Patwari Study Material PDF
विषय का नाम
Download
History Notes
Click Here
Geography Notes
Click Here
Polity Notes
Click Here
Economic Notes
Click Here
Science Notes
Click Here
Environment Notes
Click Here

Math Notes

Click Here
Reasoning Notes
Click Here
Computer Hindi Notes
Click Here

Current Affairs Notes pdf

Click Here
Gk Notes in Hindi
Click Here


Releated Tag to this Post-
MPESB Patwari Vacancy 2022, MPESB Patwari Previous Year Paper, MPESB Patwari Syllabus in Hindi, MPESB Patwari Syllabus 2022, MPESB Patwari Previous Year Paper, MPESB Patwari Exam Date 2022, Latest Goverment Jobs

Post a Comment

Previous Post Next Post