Happy New Year 2023 :: Photos, Wishes, Quotes, Shayri

Happy New Year 2023, Happy New Year 2023 Photo, Happy New Year 2023 Shayri, Happy New Year 2023 Quotes, Happy New Year 2023 Wishes


इस बार नए साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है रविवार को ही समाप्त भी होगा उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि वर्ष 2023 का आरंभ पौष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को सूर्योदय के साथ होगा। 1 जनवरी की शुरुआत रात 12:01 के बाद सही हो जाएगी ऐसे में देखा जाए तो पूरे साल की कुंडली कन्या लग्न एवं मेष राशि की है जिसके चतुर्थ भाव में बुध आदित्य व आनंद योग का निर्माण हुआ है यह आनंद योग इस साल की अधिकतम लोगों के लिए मंगलमय होगा लोगों की रूचि सोने के आभूषण खरीदने में ज्यादा रहेगी पंडित दिवाकर पूर्वांचली ने बताया कि इस आदित्य योग के निर्माण में पंचम भाव के कारक शनिदेव विद्वान को कर दांपत्य लाभ एवं धंधा पर दृष्टिपात कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सप्तम स्थान साझेदारी के भाव में देव गुरु बृहस्पति शुक्र एवं दांपत्य के कारकों पर विद्यमान रहे


सुख के संसाधन बढ़ेंगे रियल एस्टेट और वाहन में लाभ होगा

पंडित दिवाकर पूर्वांचली ने बताया कि लाभ एवं आय के कारकों करके चंद्रमा अष्टम भाव तथा मंगल भाग्य भाव में वृक्ष राशि के होकर दया भाव पराक्रम भाव एवं सुख भाव पर दृष्टिपात कर रहे हैं उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में सुख के संसाधनों में प्रति राष्ट्र में आम जनमानस के सुखों में वृद्धि के साथ कंस्ट्रक्शन रियल स्टेट वाहन के दृष्टिकोण से यह वर्ष अत्यंत श्रेष्ठ फलदायक होगा शुक्र और शनि के पंचम भाव में होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा तथा औद्योगिक विकास एवं आर्थिक जगत में वृद्धि व आय के संसाधनों में सकारात्मक प्रगति होगी।


इस वर्ष 1 माह की वृद्धि होगी

पंडित दिवाकर ने बताया कि वर्ष की शुरुआत अश्वनी नक्षत्र में हो रही है अश्विन नक्षत्र का स्वामी ग्रह केतु हैं। हिंदी मास के अनुसार सामान्यता 12 महीनों का 1 वर्ष होता परंतु इस वर्ष 1 माह के प्रति है उस समाज को मलमा सिया पुरुषोत्तम आता जाता है इस वर्ष पुरुषोत्तम मास का आरंभ 18 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक होगा


शिक्षा क्षेत्र में प्रगति होगी

यह साल विद्यालय संस्थाओं विद्यालयों की प्रगति के दृष्टिकोण से मिल का पत्थर साबित होगा शेयर बाजार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो भारतीय संसद विशेष का 17 जनवरी तक थोड़ा नकारात्मक प्रभाव में जरूर होकर आएगा 17 जनवरी से लेकर 22 अप्रैल के मध्य में शेयर बाजार सकारात्मक प्रगति होगी आर्थिक औद्योगिक क्षेत्र के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा


• रविवार से शुरू हो रहे नए साल की कुंडली कन्या लग्न और मेष राशि की

• अश्वनी नक्षत्र अधिष्ठाता देवता सूर्य के होने से साल भर आपदा भी आएंगी।

• नववर्ष का आरंभ पक्ष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को सूर्योदय के साथ, साल का समापन भी रविवार को। लोग खूब खरीदेंगे सोना, आपदाओं की भी आशंका।


Happy New Year 2023 Photos


Post a Comment

Previous Post Next Post