How to Create a Blog for Free, How to Make Money Blogging, How Can I Make Money Blogging, How to Earn from Blogspot, How Bloggers Earn Money, How to Start a Blog and Make Money, How to Create a Blog for Free and Make Money, Blogspot How to Create, How to Create a Blog, How to Make Money Blogging for Beginners, How to Make a Blog for Free, How to start a Blog for Free and Make Money, How to start Blogging and earn Money, How do Blogs Make Money, How to write a Blog and Make Money, How to Create your own Blog, How to Create a Blog Post, How to Create a Blog Website, How to Create Blog and Earn Money, How to do Blogging and Earn Money, How to write Blog and Earn Money, How to make a Blog and Earn Money, What is Blogging and How to Make Money from it, How to be a Blogger and earn Money, How to Blog and Make Money, How to Create a Blog and Make Money, How to Become a Blogger and Make Money, How to make a Blog and Make Money, How to start a Profitable Blog, How to Start a Blog that Makes Money, How to Earn Money from Free Wordpress Blog, How to Start Blogging to Earn Money
ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया में आज कुछ लोगों ने अच्छा खासा ब्रांड बना लिया है आने वाले समय में सभी लोग ऑनलाइन ही अपने बिजनेस को शिफ्ट कर रहे हो। यदि आप स्टूडेंट्स हो या कुछ समय मिलता है तो मेरी यह सलाह रहेगी कि आप जरूर Start Blog and Earn Money कमा सकते हो। यहां पर आपको साइट इनकम बनती रहेंगी। आप अपने Intresting Field की जानकारी यहाँ पर डाल सकते हो। मै खुद अपने वेबसाइट से 35-40हजार रुपए महीने कमाता हूँ वो भी बस कुछ घंटे काम करके। अगर आपका खुद का बिजनेस है तो आप जरूर अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाएं। स्टूडेंट्स और बेरोजगारों के लिए सबसे Best Opportunity है आप जरूर एक बार पढें–
Blogger Se Paisa Kaise Kamaye
ब्लॉग से पैसा आप कई तरह से कमा सकते हो। Jobs, Education, Books, Cosmetic, Business Ideas, Motivation Quotes, Online Shop, Technical Information, Study Material, Solve Paper, Foods, Travelling इत्यादि किसी भी क्षेत्र में आप Blogging कर सकते हो। दोस्तों आप वहीं क्षेत्र में वेबसाइट बनवाएं जिसमें आपको भरपूर जानकारी हो। आप वेबसाइट को दो प्रकार से बना सकते हो- Free & Paid. फ्री ब्लागर या Paid वेबसाइट बनवाने के लिए आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे–
Note- दोस्तों यह जानकारी Blogger Start करने के लिए है इसके अलावा वेबसाइट PHP, Wordpress पर बनवाने का प्रोसेस अलग है।
My Earning form Blogger
मेरा नाम आकाश पाल है मै लोगों को जॉब और रोजगार की जानकारी देता हूँ उसी से संबंधित जानकारी से पैसा कमाता हूँ। नीचे आप प्रूफ देख सकते हो–
How to Make Blogger
ब्लागर वेब की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर आना होगा। इसके बाद Create Your Blog पर क्लिक करना होगा। Email के साथ आपको अपने Blog को साइन इन (Password Set करके) करना होगा। इसके बाद आपको अपने ब्लाग का टाइटल (Name) डालकर Next करना होगा। फिर आपको अपने Blog Address (Website Name) डालना होगा। इसके साथ आपको Display Name भी डालना होगा। और Finish करके आपका Blog Create हो जायेगा।
Theme Setup on Blogger
ब्लागर पर Professional Design के लिए आपको Premium Theme की आवश्यकता होती हैं। अब ऐसे में प्रीमियम थीम का प्राइस लगभग 15-16$ होता है। अधिकतर ब्लागर Newspaper Template, MagPro इसका प्रयोग करते है। हम आपको यह सभी Template का Premium Version 1$ (75₹) में उपलब्ध करा देंगे। उसके लिए आप हमें वाट्सएप या कॉल कर सकते हो। WhatsApp/Call- +91 8887120469
Theme Customize के लिए आपको Blogger के थीम सैक्शन में जाना होगा। उसमें Customize पर क्लिक करना होगा। अब आपको कंप्यूटर या फोन से Theme को अपलोड करना होगा। थीम अपलोड करने के बाद आपको Theme Setup करना होगा। इसमें आपको Header Image, Background Image, Footer, Sidebar, Icon को सेट करना होगा।
Note- ब्लागर की ओर से भी काफी Theme फ्री में दिये जाते है। लेकिन उन थीम्स में 6 महीने तक आप Adsense नहीं ले सकते हो। इसलिए Free का इस्तेमाल न करें यह मेरी सलाह है।
How to Make Blogger Pages
ब्लागर में Adsense लेने के लिए आपका Page होना बहुत आवश्यक है। इसमें आपको 3-4 Pages बनाने होगे। इन पेज की मदद से कोई भी कंपनी आपसे संपर्क कर सकती हैं। ब्लागर पर आपको कौन-कौन से पेज बनाने होंगे इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे–
1. Contact Us
2. Privacy Policy
3. Disclaimer
4. About Us
यह चार पेज आपको अपने Blog में बनाना बहुत जरूरी है। इसके बिना आप Adsense Approval नहीं ले सकते हो। दोस्तों Blogger Pages के अंदर आपको क्या लिखना है ? इसकी जानकारी आपको यहां से मिल जायेगी–
https://www.vikaspal.com/2023/01/how-to-create-pages-in-blogger-for.html
How to Make SEO Post for Bloggger
ब्लागर पर पोस्ट लिखने के लिए आप किसी भी टॉपिक को सिलेक्ट कर पोस्ट लिख सकते हो। यहां पर आपको Images जरूर देना है। यदि आपके पास Extra Tools है उनकी मदद से आप अपने पोस्ट को Rank करा सकते हो। Blogger Post को SEO करने के लिए आपको अपना Article सुंदर व आकर्षक लिखना होगा। दोस्तों पहले आपको Blogger Se Earning करना है इसके बाद अगर आपका Earning शुरू हो जाता है तो आप Tools Purchase कर सकते हो।
Blogger Post लिखने के लिए आपको Article से संबंधित Images, Links, Vedio आदि ऐड कर सकते हो। और साथ में किसी भी वेबसाइट से Back link प्राप्त कर सकते हो। ब्लागर की मदद से आप शुरुआत में प्रतिमाह 8-10 हजार आसानी से कमा सकते हो।
How to Setup Domain in Godaddy for Blogger
यदि आप Blogger के डोमेन प्रयोग करते हो तो उसके लिए आपको 6 महीने तक इंतजार करना होगा। तभी आपको डोमेन की Authority (मालिकाना हक) मिलेगी। इसके अलावा आपका डोमेन एड्रैस भी Long होगा। ऐसे में ब्लागर पर आपको Custom Domain Setup करना होगा। डोमेन आप किसी भी वेबसाइट से .Com, .In, .Org आदि में ले सकते हो। ब्लागर से डोमेन को Setup करने की पूरी जानकारी आपको यहां से मिल जायेगी–
https://www.vikaspal.com/2023/01/how-to-setup-domain-in-godaddy-for.html
Blogger Hosting Setup Settings
ब्लागर पर किसी तरह की Hosting की जरूरत नहीं होती हैं इसके लिए आपको यह Platform बिल्कुल फ्री सर्विसेज उपलब्ध कराता है। यहां पर आप असीमित पोस्ट और फाइल्स अपलोड कर सकते हो। Wordpress पर आपको Hosting की जरूरत पडती है।
Blogger SEO Tips
ब्लागर पर Post को SEO कराने के लिए आपको कई तरह के टूल्स का प्रयोग करना पड़ता हैं। इसके साथ ही आपको Navigation Point भी कम करना होगा और Tags, Label को भी अच्छे से सेट करना पड़ता है। Blogger SEO करने के लिए आपको Google Search Console में अकाउंट बनाकर अपना Sitemap जरूर सबमिट कर देना है।