Ind vs NZ Dream11 Prediction Today Match, Ind vs NZ Dream11 Prediction, Rajat Patidar, India vs New Zealand Today Match, Ind vs NZ Warm Up Match, Today Match Ind vs NZ, Ind vs NZ Match Score, Ind vs NZ Pitch Report, Ind vs NZ Raipur Ticket, Ind vs NZ Live Channel, विराट कोहली, Hardik Pandya, Ind vs NZ Match Highlights, Ind vs NZ Match Live Streaming, Ind vs NZ Match Scorecard
नए साल का शानदार आगाज करने वाली हार्दिक पांड्या की युवा ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में देखने को मिलेगा। आज हम आपको Ind vs New Zealand ODI 2023 Live Match का लिंक प्रोवाइड करायेंगे। जिससे आप मैच को बिना किसी शुल्क के देख सकते हो। मैच से पहले टीम बनाकर आप पैसा भी कमा सकते हो। सभी जानकारी आज हम आपको देंगे।
श्रीलंका के विरुद्ध वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के तीन दिन बाद टीम इंडिया का सामना वनडे की नंबर एक टीम न्यूजीलैंड से होगा। हैदराबाद में बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। और 2010 के बाद खेली गई 26 द्विपक्षीय सीरीज में से टीम ने 22 में जीत दर्ज की है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम की राह आसान नहीं होगी। न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में 2-1 से सीरीज हराई है। हालांकि केन विलियमसन और टीम सऊदी की अनुपस्थिति में मेहमान टीम के पास भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव थोड़ा कम है। लेकिन इसके बावजूद टीम काफी मजबूत है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था।
मध्यक्रम में उतरेंगे इशान किशन- बांग्लादेश दौरे पर दोहरे शतक जड़ने के बावजूद ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं करने पर काफी बहस हुई थी। लेकिन न्यूजीलैंड के विरुद्ध शाम को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। केएल राहुल के पारिवारिक कारणों से नहीं खेलने के बाद वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। सलामी बल्लेबाज में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। शुभ्मन गिल के साथ कप्तान रोहित ओपनिंग करेंगे। विराट इस सीरीज में भी लय बरकरार रखने उतरेंगे।
श्रेयस की जगह सूर्य कुमार को मौका- श्रेयस अय्यर कमर में तकलीफ के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि श्रेयस की अनुपस्थिति में टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को मैदान पर उतारा सकता है। सूर्य के पास वनडे टीम में जगह पक्की करने का मौका होगा। सूर्य और हार्दिक पांडे की मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूत बनाएगी।
कुलदीप या चहल मे कौन- अभी तक भारतीय टीम प्रबंधन ने अंगुलिया कलाई के स्पिनर में से एक औरत अर्जी दी है यानी कुलदीप यादव या यूज़वेंद्र सिंह चहल में से किसी एक को चुना है क्या न्यूजीलैंड के व्रत दोनों 5 साल पहले की तरह साथ खेलते हैं या नहीं यह देखना होगा।
भारत के पास नंबर वन बनने का मौका- भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा देती हैं। तो वह वनडे में नंबर एक टीम बन जाएगी। अगर भारत इसके बाद T-20 सीरीज में भी न्यूजीलैंड को हरा देता है। और उसके बाद टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 3-1 से हरा देता है तो वह तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बन जाएगी।
➪ Pitch Reports- तिरुवंतपुरम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद साबित हो सकती है।
➪ Weather- मैच के दौरान दिन में हल्की धूप खिली रह सकती है। रात में औंस संभव।
➪ Live Match- भारत बनाम न्यूजीलैंडका अंतिम वनडे मैच का प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट पर दे सकते हैं।
Indian Team Squad for ODI Series 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार, युज़वेंद्र सिंह चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
New Zealand Team Squad for ODI 2023
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, मिशेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कान्वे, जैकब डफी, फगर्यूसन, डेरेल मिशेल, हेनरी निकोल्स, फिलिप्स, सैंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर।
Ind vs New Zealand ODI 2023 Tickets
भारत बनाम न्यूजीलैंड का ODI Series मैच आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते इसके अलावा इसकी ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हो जिसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है आप बीसीसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मैच के टिकट खरीद सकते हो। नीचे दी गई लिंक से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो।
➩Book Now- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pl.cwc_2015
Ind vs NZ ODI 2023 Players Records
• तेज गेंदबाजों में शमी, सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप में से कोई एक बाहर बैठेगा एक तेज गेंदबाज की कमी हार्दिक पूरी कर देंगे।
• स्पेन के लिए अक्षर पटेल की जगह लगभग पक्की है। दूसरा स्पिनर युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वांशिगटन सुंदर में से कोई एक होगा।
• 10 दिसंबर 2017 को वनडे में अपनी कप्तानी की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ही की थी रोहित शर्मा ने, दूसरे ही मैच में मोहाली में 208 रन नाबाद रन बनाए थे।
• 217 रन बनाए हैं तीन मैचों में अपनी कप्तानी में रोहित ने श्रीलंका के विरुद्ध 108.5 की औसत से।
• भारतीय टीम ने वनडे में श्रीलंका से अपने घर में पिछली सभी नौ सीरीज जीती है।
• 792 रन बनाए हैं अपनी कप्तानी में रोहित ने 60.92 की औसत से, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
• भारत और श्रीलंका के खिलाफ अभी तक कुल 162 वनडे मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। जबकि 11 मुकाबले बेनतीजा रहा है।
• 4 साल बाद भारतीय टीम इस स्टेडियम में खेलेगी। उसने 2018 में वनडे स्कोर 8 विकेट से धोया था।
152 रन की सबसे बड़ी पारी रोहित ने 2018 में यहां खेली थी। विराट ने 140 रन बनाए थे।
• दो शतक भारतीय बल्लेबाजों ने स्टेडियम में हुए एकमात्र मैच में लगाए है।
• सर्वाधिक विकेट चहल ने एक मैच में 4.10 की इकोनामी रेट से चटकाए।
India vs New Zealand ODI Series Live Match
◆ Click Here to Watch Now
🔴Use - Mx player
1080p
720p
480p
320p
Ind vs New Zealand ODI 2023 Score Card
भारत और न्यूजीलैंड का ODI Series का जबरदस्त मुकाबला का स्कोर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों के रिकार्ड भी देख सकते हो। यदि आप मैच देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो।
Link- 1. https://iplys.com/
Link- 2. https://bit.ly/3Kn4Ymk
Ind vs New Zealand Record in ODI Series
• 792 रन बनाए हैं अपनी कप्तानी में रोहित ने 60.92 की औसत से, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
• भारत और श्रीलंका के खिलाफ अभी तक कुल 162 वनडे मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। जबकि 11 मुकाबले बेनतीजा रहा है।
• 4 साल बाद भारतीय टीम इस स्टेडियम में खेलेगी। उसने 2018 में वनडे स्कोर 8 विकेट से धोया था।
152 रन की सबसे बड़ी पारी रोहित ने 2018 में यहां खेली थी। विराट ने 140 रन बनाए थे।
• दो शतक भारतीय बल्लेबाजों ने स्टेडियम में हुए एकमात्र मैच में लगाए है।
• सर्वाधिक विकेट चहल ने एक मैच में 4.10 की इकोनामी रेट से चटकाए।
How to Make Money with Dream 11
ड्रीम 11 एक बार से क्रिकेट का सबसे पसंदीदा ऐप्लिकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन की ब्रॉडबैंड खुद पूर्व कप्तान MS Dhoni ने की है तो इसलिए यह ऐप्लिकेशन एक प्रकार से Fake या Frod नहीं हो सकती। Dream 11 से आप घर बैठे पैसा कैसे कमाएं इस चीज की जानकारी देंगे
➥ Dream 11 Earning Tricks की पूरी जानकारी आप Step by Step हम समझाएंगे।
• Dream 11 ऐप्लिकेशन को आप सबसे पहले Install कीजिए।
Installation Link-
https://drive.google.com/file/d/1Ykw_BbpJ3Zz15AhBk0D3sFp2L9PE-tt6/view?usp=drivesdk
• Dream 11 App Install करने के बाद आपको नाम व अन्य जानकारी भरकर सेव करना होगा इसके बाद रेफर कोड भरना होगा
Dream 11 Coupon Code- SIUDGM1NO
• रजिस्टर करने के बाद जब आप ऐप्लिकेशन खोलोगे तो आप 100 पॉइंट्स बोनस मिलेगा
• पॉइंट्स टीम खरीदने के लिए Dream 11 की ओर से दिया जाता हैं।
• आप वर्तमान में चल रहे किसी भी मैच की दोनों टीमों के 22 खिलाड़ी मे से अपनी टीम मे 11 खिलाड़ी शामिल कर सकते हो।
• Dream 11 ऐप्स मे अपनी खुद की टीम को आप नाम भी रख सकते हो इस टीम मे आपको कप्तान व उपकप्तान चुनना होगा
• Dream 11 मे कप्तान के पॉइंट्स 2 गुना व उपकप्तान के 1.5 गुना ज्यादा मिलते है।
• Dream 11 ऐप्स मे मैच के दौरान आपको निम्न पॉइंट्स मिलेंगे। यह पॉइंट्स एक अनुमानित है मैच व प्लेयर्स की परफॉर्मेंस के अनुसार पॉइंट्स तय किये जाते है।
1 Run- 0.5 Points
1 Catch- 04 Points
1 Wicket- 12 Points
• Dream 11 की ओर से डेली Mega Contest होते है जिसमें यह कंटेस्ट कम मूल्य से उच्च मूल्य तक होते है। मेगा कंटेस्टेंट मे भाग लेने के लिए बहुत ही कम शुल्क (1₹, 2₹, 4₹, 5₹............) से प्रतिभाग कर सकते हो।
• आप किसी भी Low Price पर किसी Mega Contest मे प्रतिभाग करते हो तो उसमें Rank अनुसार उस धनराशि को बांटीं गई जानकारी आप चेक कर सकते हो।
How to Make Money with My11Circle
My11Circle एक बार फिर से क्रिकेट का सबसे पसंदीदा ऐप्लिकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन की ब्रॉडबैंड खुद पूर्व कप्तान MS Dhoni ने की है तो इसलिए यह ऐप्लिकेशन एक प्रकार से Fake या Frod नहीं हो सकती। My11Circle Fantasy App से आप घर बैठे पैसा कैसे कमाएं इस चीज की जानकारी देंगे
➥ My11Circle Fantasy App Earning Tricks की पूरी जानकारी आप Step by Step हम समझाएंगे।
• My11Circle ऐप्लिकेशन को आप सबसे पहले Install कीजिए।
Installation Link-
https://drive.google.com/file/d/1Ykw_BbpJ3Zz15AhBk0D3sFp2L9PE-tt6/view?usp=drivesdk
• My11Circle App Install करने के बाद आपको नाम व अन्य जानकारी भरकर सेव करना होगा इसके बाद रेफर कोड भरना होगा
My11Circle Coupon Code- SIUDGM1NO
• रजिस्टर करने के बाद जब आप ऐप्लिकेशन खोलोगे तो आप 100 पॉइंट्स बोनस मिलेगा
• पॉइंट्स टीम खरीदने के लिए My11Circle की ओर से दिया जाता हैं।
• आप वर्तमान में चल रहे किसी भी मैच की दोनों टीमों के 22 खिलाड़ी मे से अपनी टीम मे 11 खिलाड़ी शामिल कर सकते हो।
• My11Circle ऐप्स मे अपनी खुद की टीम को आप नाम भी रख सकते हो इस टीम मे आपको कप्तान व उपकप्तान चुनना होगा
• My11Circle मे कप्तान के पॉइंट्स 2 गुना व उपकप्तान के 1.5 गुना ज्यादा मिलते है।
• My11Circle ऐप्स मे मैच के दौरान आपको निम्न पॉइंट्स मिलेंगे। यह पॉइंट्स एक अनुमानित है मैच व प्लेयर्स की परफॉर्मेंस के अनुसार पॉइंट्स तय किये जाते है।
1 Run- 0.5 Points
1 Catch- 04 Points
1 Wicket- 12 Points
• My11Circle की ओर से डेली Mega Contest होते है जिसमें यह कंटेस्ट कम मूल्य से उच्च मूल्य तक होते है। मेगा कंटेस्टेंट मे भाग लेने के लिए बहुत ही कम शुल्क (1₹, 2₹, 4₹, 5₹............) से प्रतिभाग कर सकते हो।
• आप किसी भी Low Price पर किसी Mega Contest मे प्रतिभाग करते हो तो उसमें Rank अनुसार उस धनराशि को बांटीं गई जानकारी आप चेक कर सकते हो।