SSC GD Constable 2023 Result Check :: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी

 

SSC GD Constable Result 2023 Check

SSC GD Constable का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जायेगा। इसके लिए शारीरीक परीक्षण 15 अप्रैल से शुरू किया जायेगा। इस समय SSC मोड मे है। लगातार परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी हो रहा है। सबसे पहले आपको रिजल्ट इसी वेबसाइट पर अपडेट मिलेगा। 

SSC GD Result Check- Click Here


 SSC GD Constable 2022 :: SSC GD क्या है ?

प्रति वर्ष SSC की ओर से BSF, ITBP, CISF, SSF, NIA, CRPF, SSB, AR, NCB etc. के विभिन्न पदों पर जवानों की भर्ती की जाती हैं जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा व शारीरक परीक्षा होता है इस प्रणाली को SSC GD Constable कहते हैं। इससे पहले जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2011, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 में कराई जा चुकी हैं। इस वर्ष जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। GD Constable परीक्षा के माध्यम से भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों से होनहार छात्रों का चयन देश सेवा के लिए किया जाता हैं। जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे प्रति वर्ष 50लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स प्रतिभाग करता है। इस बार SSC GD परीक्षा में 24,369 पद होने की संभावना है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर माह में शुरू होंगे।


SSC GD Math Practice Set 

जीडी कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में गणित के प्रश्नों को मैं 20 में से 20 प्रश्न हल करने के लिए आपको हमारा गणित का प्रैक्टिस सेट जरूर सॉल्व करना है इसमें नवीनतम पैटर्न पर आधारित प्रश्नों को शामिल किया गया है इसके अलावा पिछले वर्षो में पूछे गए गणित के प्रश्नों को भी शामिल किया गया है यह एक प्रकार से रामबाग शिरीष हैं जिससे सभी विद्यार्थियों को हल करना है–

SSC GD Question Paper 2018

Solved Paper
Free Download
SSC GD Math Set 01
Click Here
SSC GD Math Set 02
Click Here
SSC GD Math Set 03
Click Here
SSC GD Math Set 04
Click Here
SSC GD Math Set 05
Click Here
SSC GD Math Set 06
Click Here
SSC GD Math Set 07
Click Here
SSC GD Math Set 08
Click Here
SSC GD Math Set 09
Click Here
SSC GD Math Set 10
Click Here


SSC GD Practice Set 2023 

जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आज हम आपको कुल 20 प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराने जा रहे हैं जिसमें नवीनतम सिलेबस पर आधारित है 80 प्रश्नों का मॉडल पेपर शामिल है आप सभी विद्यार्थी इन प्रैक्टिस सेट को जरूर हल करे–

"कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है। 

अभी तो नापी है मुठ्ठी भर जमीन, अभी तो पूरा आसमान बाकी है"

[Note:- जीडी में लगभग 45हजार पद है। इसलिए बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना है। 50-55 प्रश्नों का टारगेट रखना इन्हीं में से कट ऑफ आ जायेगा। *सामान्य ज्ञान बिल्कुल नहीं पढा या थोड़ा पढा है उसको ज्यादा मत पढो यह विषय में केवल आपको Static Gk पढना है बस।]

SSC GD Model Paper 2023

Solved Paper
Free Download
Model Paper- 11
Model Paper- 12
Model Paper- 13
Model Paper- 14
Model Paper- 15
Model Paper- 16
Model Paper- 17
Model Paper- 18
Model Paper- 19
Model Paper- 20


SSC GD Application Status 2022

SSC GD के 45हजारों पदों के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा Application Status जारी कर दिये गए हैं आप भी अपने Region अनुसार अपना SSC GD Application Status चेक कर सकते हो–

SSC GD Application Status Check- Click Here

 

SSC GD का फुलफार्म Staff Selection Commission General Duty है। एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का पूरा डिटेल SSC GD Online Form 2022, SSC GD 2022 Syllabus, SSC GD Previous Year Paper 2021, SSC GD Study Material PDF, SSC GD Constable Salary, SSC GD Constable Exam Date 2022, SSC GD Cut Off 2021, SSC GD Book 2022, SSC GD Question 2022 आदि जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा। सभी दोस्तों से निवेदन है कि इस पोस्ट को ध्यान से पढें आज कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है–

#IndianArmyLover

इस देश की मिट्टी से खूशबू मिलती हैं

हिम्मत की सांसों से सर्दी मिलती हैं 

धूप और पसीने मे जलना पडता है

तब जाकर फौज की वर्दी मिलती हैं।



SSC GD Notification 2022-23

SSC की ओर से अक्टूबर माह मे जारी विज्ञापन अनुसार SSC GD Notification दिसम्बर माह मे जारी किया जायेगा। विज्ञापन आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो। इस बार SSC GD में 56,302 पद होने का अनुमान है। प्रधानमंत्री द्वारा 10लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को पूरा करने में SSC GD की पोस्ट भी शामिल हैं। SSC GD ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक माह से ऊपर चलेगी। सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन ध्यानपूर्वक करना हैं। इसके अलावा SSC GD Online Prepration हेतु आप नीचे दी गई लिंक से Study Material, Old Paper, Practice Set बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। दोस्तों इस बार जीडी कांस्टेबल में जाने का सुनहरा मौका है। 


SSC GD Constable 2022 Form Date

एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन आप (Click Here) से डाउनलोड कर सकते हो। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन जनवरी में शुरू होना था परंतु उसमें संशोधन किया गया। नये विज्ञापन अनुसार, SSC GD ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 से लिये जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2022 रात 11 बजे तक है। इसके अलावा आवेदन फीस या फार्म चालान फीस जमा करने की तिथि 1 दिसम्बर, 2022 हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार हेतु पोर्टल 3 दिसम्बर, 2022 को खोल दिया जायेगा। SSC GD Exam Date जनवरी, 2023 में संपन्न होने की संभावना है। केंद्र में दस लाख सरकारी नौकरी का लक्ष्य पूरा करने हेतु SSC GD का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में पुरूष और महिला दोनों वर्ग को शामिल किया गया है। 


SSC GD Date 2023

SSC GD Constable 2022 Apply Online

देशभर में लाखों अभ्यर्थी एसएससी जीडी के जरिए सेना में नौकरी का सपना देख रहे हैं। सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। उम्मीदवारों के बीच बेहद लोकप्रिय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जल्द जारी होने वाला है। इस परीक्षा में प्रतिवर्ष देश के लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते हैं। आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन 27 अक्टूबर को जारी किया गया। इसके साथ ही एसएससी जीडी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी। परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में आयोजित कर सकता है। इस वर्ष लाखों युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। जीडी भर्ती को लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वर्ष करीब 25 हजार पदों पर एसएससी भर्ती कर सकता है।

SSC GD Constable 2022

Main TopicBelow Link
SSC GD Apply Online
Click Here
SSC GD Notification PDF
Click Here
SSC GD Exam Syllbus
Click Here
SSC GD Previous Year Paper
Click Here
SSC GD Study Material PDF
Click Here
SSC GD Best Book Download
Click Here
SSC GD Practice Set Book
Click Here
SSC GD WhatsApp Group
Click Here


SSC GD 2022 Age Limit 

एसएससी जीडी कांस्टेबल की आयु सीमा की बात करें तो इसमें 18 से 23 वर्ष के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। वहीं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 साल तथा एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा 5 साल की छूट दी गई है। अभ्यर्थी के आयु की गणना 01 अगस्त, 2022 से की जायेंगी। 

SSC GD Age Relaxation 2023

SSC GD Eligibilty Criteria 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी के पास 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा सीआरपीएफ पोस्ट हेतु अभ्यार्थी का 10वीं पास होना आवश्यक है। उम्र सीमा में छूट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी के पास नवीनतम जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। NCC सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को शारीरीक परीक्षा में बोनस अंंक दिये जायेंगे। 

SSC GD Total Vacancy 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में इस बार 25हजार पद शामिल हैं। बीते वर्ष आयोग ने 25,271 पदों पर भर्ती की थी। इसमें सीआरपीएफ के लिए कोई पद नहीं था। लेकिन इस बार एसएससी जीडी परीक्षा के जरिये सीआरपीएफ में भी बंपर बहाली की गई हैं। पिछले भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक था।

SSC GD Total Vacancy 2022

SSC GD Constable Salary in Hand

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग यूनिट के पद शामिल है। जिसमें पद अनुसार वेतन दिया जाता है जीडी कांस्टेबल विज्ञापन अनुसार चयनित अभ्यर्थी को लेवल 3 पर पेमेंट दिया जायेगा। इस भर्ती में अभ्यर्थी को ग्रेड पे, भत्ता, कैंटीन आदि सुविधा मुहैया कराई जाती हैं। यह सैलेरी प्रतिवर्ष 3% बढ जाती है। इसके अलावा वर्तमान में DA 34% मिल रहा है। 

Pay Scale: Pay Level-3 (₹21,700 to ₹69,100)

➯ Starting Salary per Month:- 21,700₹ + DA (34%) + HRA (Area Depend) + Hair Cut (45₹) + RMA (3568₹) + RHA (6,000₹) + Soap (45₹) + TPT Allowance (2106₹) + Rum Allowance (Areas Depend)

➯ Gross Salary- 46,769₹ Something

➯ GD Salary Deduction- CPF Amt (2539₹ + GIS (30₹) + PVT Amt (640₹) 

➯ SSC GD Salary in Hand- 46,769–(2539₹+30₹+640₹)= 43,650₹


➭ Home Rent Allowance- यह आपके पोस्टिंग पर निर्भर करता है। इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जैसे- बडे शहरों में पोस्टिंग (27%), गांव क्षेत्र में (9%) और मध्यम क्षेत्र में (18%)।

➭ Rasan Money Allowance- जब आप ड्यूटी पर होते हैं  RMA आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता हैं। यह प्रतिदिन के आधार पर मिलता है जब आप छुट्टी लेते हो तब आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है। 

➭ Risk and Hard Ship Allowance- RHA आपके पोस्टिंग पर निर्भर करता है। इसे भी तीन भागों में बांटा गया है। यदि आपकी पोस्टिंग नक्सली या गंभीर क्षेत्र मे होती हैं या मध्यम क्षेत्र मे होती या पिछड़ा क्षेत्र मे रहती हैं। 

➭ Rum Allowance- यह जवानों को क्षेत्र अनुसार मिलता हैं। इसमें ऊचाई अनुसार मिलता हैं। 

SSC GD Rum Allowance

SSC GD RHA Allowance

Category Pic 2

SSC GD Job Profile | SSC GD जॉब क्या है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों पर जवानों की भर्ती की जाती है जिसमें CRPF, AR, ITBP, CISF, SSF, SSA के यूनिट शामिल है। इसमें जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में पोस्टिंग दी जाती हैं। जवानों का कार्य अपने क्षेत्र की रक्षा करना होता है। क्षेत्र अनुसार जवानों को सुविधा भी मुहैया कराई जाती हैं। प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करता है। पूरे भारत में SSC GD की जॉइनिंग दी जाती हैं। 


SSC GD Selection Process 2022

SSC GD Constable के पद पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति ऑनलाइन परीक्षा व शारीरीक परीक्षा के आधार पर होती हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में क्षेत्र अनुसार कटऑफ जारी की जाती है चयनित उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है सारे परीक्षा में मापदंड अनुसार अभ्यार्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट पोस्ट के साथ जारी की जाती है। मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों के जॉइनिंग लेटर जारी किए जाते हैं।


SSC GD Physical Eligibility 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। SSC GD Physical Exam दो प्रकार लिये जाते है। SSC GD PET और SSC GD PST. यह दोनों अलग अलग होते है। शारीरिक परीक्षा में अलग-अलग मापदंड के आधार पर टेस्ट लिए जाते हैं–

➯ SSC GD PET में अभ्यर्थियों को दौड लगाना होता है जिसमें पुरूष वर्ग को 5किमी को 24मिनट मे पूरा करना पड़ता हैं जबकि महिला वर्ग को 1.6किमी को 8.5मिनट में पूरा करना पड़ता हैं। लद्दाख के छात्रों को इसमें छूट दी जाती हैं।

SSC GD Running Time

➯ SSC GD PST में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, चेस्ट, वजन मापा जाता हैं। 

» SSC GD में पुरूष वर्ग की Height 170सेमी व महिला वर्ग की 157सेमी होनी चाहिये।

SSC GD Height Requirement

» SSC GD में पुरूष वर्ग की छाती 80/5 सेमी होना चाहिये। महिला उम्मीदवार को इसमें छूट दी गई हैं। 

SSC GD Chest Requirement

» SSC GD में पुरूष व महिला वर्ग का वजन ऊंचाई आधार पर लिया जाता हैं। 

SSC GD Weight for Male

SSC GD Weight for Female

SSC GD Constable Exam Syllabus 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया मे सबसे पहला चरण ऑनलाइन परीक्षा होती हैं। जीडी कांस्टेबल सिलेबस में 80प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें ऑनलाइन परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है जिसमें सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित व तार्किक क्षमता के 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं। GD Constable 2022 के Exam Pattern में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। इसमें 1/2 की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। परीक्षा में कुल 80प्रश्न 160अंक के होंगे। जिसे हल करने के लिए 60मिनट का समय मिलेगा। आप नीचे दी गई लिंक से SSC GD 2022 Syllabus in Hindi डाउनलोड कर सकते हो।


SSC GD Syllabus 2022

SSC GD 2022 का ऑफिशियल सैलेब्स जारी कर दिया गया है इस बार के सैलेब्स मे थोड़ा बदलाव किया गया है गणित व रीजनिंग मे कोई बदलाव नहीं जबकि सामान्य अध्ययन मे थोडा बदलाव किया है आप यहां से SSC GD Constable 2022 Syllabus बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हो।

» Download SSC GD Constable 2022 SyllabusClick Here  «


SSC GD Mock Test in Hindi

SSC जीडी कांस्टेबल की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण मॉक टेस्ट होता हैं क्योंकि परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम में ली जाती हैं। इस मॉक टेस्ट में 100प्रश्नों को हल करने के लिए 60मिनट का समय मिलेगा। गलत प्रश्न के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। नीचे लिंक पर क्लिक करके आप GD Mock Test Attempt कर सकते हो–


SSC GD Practice Set 2022

SSC जीडी कांस्टेबल की ऑनलाइन तैयारी हेतु प्रैक्टिस सेट लगाना बहुत जरूरी होता हैं। नेटवर्क समस्या के कारण अभ्यर्थी प्रैक्टिस सेट से तैयारी करता है। प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने से अभ्यर्थियों को कांफिडेंस आता है। SSC GD Practice Set Book आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो। नवीनतम पैटर्न व प्रश्नों पर आधारित इस प्रैक्टिस बुक में 20सेट दिये गए हैं। 

SSC GD 2022 की तैयारी करने के लिए हमारी टीम द्वारा नये सैलेब्स पर आधारित फुल प्रैक्टिस सेट तैयार किया गया है जिनमें सभी प्रश्न बिल्कुल नये है आप यहां से SSC GD Practice Set PDF डाउनलोड कर सकते हो।

» Download SSC GD Full Practice Set PDFClick Here «


SSC GD Book PDF Download in Hindi

वैसे तो जीडी कांस्टेबल की तैयारी के लिए मार्केट मे ढेरों बुक मिल जायेगी। कुछ बुक्स पढकर ही आप सिलेक्शन ले सकते हो। बेहतर ढंग से पढाई आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है आज हम आपको SSC GD Best Book 2022 की जानकारी देंगे। इन पुस्तकों को आप ऑनलाइन या बुक स्टॉल से खरीद सकते हो।

➯ SSC GD GS की तैयारी हेतु आप लूसेंट या घटनाचक्र बुक ले सकते हो।

    SSC GD GS Book Download- Click Here


➯ SSC GD Math की तैयारी के लिए आप एसडी यादव या अंकित सर या एग्जामपुर की बुक ले सकते हो।

    SSC GD Math Book Download- Click Here


➯ SSC GD Reasoning की तैयारी के लिए आप KD Sir बुक या अंकित सर या किरण पब्लिकेशन की बुक खरीद सकते हो।

    SSC GD Reasoning Book Download- Click Here


➯ SSC GD Hindi की तैयारी के लिए आप अरिहंत या आदित्य पब्लिकेशन की बुक ले सकते हो।

    SSC GD Hindi Book Download- Click Here


➯ SSC GD Current Affairs की तैयारी हेतु आप ऑनलाइन गौरव सर की क्लास ले सकते हो।

    SSC GD Current Affairs Book Download- Click Here


SSC GD Cut Off 2022 State Wise PDF

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 की कट ऑफ की चर्चा आज हम करेंगे इसमें रीजन अनुसार कट ऑफ का विश्लेषण किया गया है। GD 2021 भर्ती में पुरूष व महिला उम्मीदवार की अलग-अलग कट ऑफ जारी की गई थी।



SSC GD Study Material PDF Download

SSC GD 2022 की तैयारी करने के लिए आप SSC GD Study Material को बिल्कुल फ्री मे डाउनलोड कर सकते हो यहां पर आपको SSC Topper's Notes के पीडीएफ मिल जायेंगे जिन्हें पढकर आप SSC GD 2022 की परीक्षा मे आसानी से 80+ स्कोर प्राप्त कर सकते हो।

» Download SSC GD Study Material PDFClick Here  «


SSC GD Previous Year Paper 2021

SSC GD Constable 2022 की तैयारी करने के लिए आज में आपको SSC GD के पिछले 10 वर्षों के सॉल्वड पेपर 2012 से 2021 तक उपलब्ध कराने वाले हैं जिसमें 2012, 2013, 2015, 2018 व 2021 के सभी शिफ्ट के पेपर आप डाउनलोड कर सकते हो। नीचे दिये गए वर्ष के अनुसार आप SSC GD Previous Year Paper डाउनलोड कर सकते हो।

SSC GD Previous Year Paper PDF
Which YearDownload
SSC GD Paper 2021
Click Here
SSC GD Paper 2018
Click Here
SSC GD Paper 2015
Click Here
SSC GD Paper 2013
Click Here
SSC GD Paper 2012
Click Here


दोस्तों ऊपर दिये गए वर्ष अनुसार आप SSC GD Question Paper [**2021, 2018, 2015, 2013, 2012]  डाउनलोड कर सकते हो। यदि आप SSC की सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो तो यह पेपर पढना बहुत जरूरी है क्योंकि इन पेपर मे लगभग 12000 से ज्यादा प्रश्न है आपको अधिकतर **SSC GD 2018 Paper व **SSC GD 2021 Paper को ज्यादा अच्छे से पढना है क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में संपन्न हुई थी इसलिए इन्हें पढना जरूरी है।


SSC GD Online Prepration 2022

**SSC GD 2022 का ऑफिशियल सैलेब्स जारी कर दिया गया है इस बार के सैलेब्स मे थोड़ा बदलाव किया गया है गणित व रीजनिंग मे कोई बदलाव नहीं जबकि सामान्य अध्ययन मे थोडा बदलाव किया है आप यहां से SSC GD Constable 2022 Syllabus बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हो।

» Download SSC GD Constable 2022 SyllabusClick Here  «


**SSC GD 2022 की तैयारी करने के लिए आप SSC GD Study Material को बिल्कुल फ्री मे डाउनलोड कर सकते हो यहां पर आपको SSC Topper's Notes के पीडीएफ मिल जायेंगे जिन्हें पढकर आप SSC GD 2022 की परीक्षा मे आसानी से 80+ स्कोर प्राप्त कर सकते हो।

» Download SSC GD Study Material PDFClick Here  «


**SSC GD 2022 की तैयारी को और भी दमदार बनाने के लिए हमने आपके लिए SSC GD Math Practice Set तैयार किया गया जिसमें SSC GD के 2012 से 2021 तक के सभी गणित के प्रश्नों का निचोड है।

» Download SSC GD Math Practice Set PDFClick Here «


**SSC GD 2022 की तैयारी करने के लिए हमारी टीम द्वारा नये सैलेब्स पर आधारित फुल प्रैक्टिस सेट तैयार किया गया है जिनमें सभी प्रश्न बिल्कुल नये है आप यहां से SSC GD Practice Set PDF डाउनलोड कर सकते हो।

» Download SSC GD Full Practice Set PDFClick Here «


**SSC GD 2022 से संबंधित सभी प्रकार Information प्राप्त करने के लिए हमने SSC GD WhatsApp Group बनाया है जिससे आपको सबसे पहले अपडेट्स प्राप्त होती रहे।

» Join Now SSC GD WhatsApp Group LinkClick Here «


धन्यवाद मेरे सभी भाईयों और बहनों मैटेरियल डाउनलोड करने के लिए। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती हैं अपने सभी मित्रों व ग्रुप में जरूर शेयर कीजिएगा और उन्हें भी एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com के बारें जरूर सूचना दीजिएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم

التسميات