Jaati Praman Patra Kaise Banaye | Caste Certificate Online Apply | जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Caste Certificate Validity | Caste Certificate Status | कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन | Caste Certificate Form PDF | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन
जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। घर बैठे आप अपना आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। और घर बैठ पैसा भी कमा सकते हो।
जाति प्रमाण पत्र के लिए अब आपको किसी भी जनसेवा केंद्र या तहसील जाने की जरूरत नहीं है। आप अब घर बैठे प्रमाण पत्र बना सकते है। इससे आप पैसा भी कमा सकते हो। और लोगों का आय प्रमाण पत्र बनाकर आप अपनी आमदनी कर सकते हो। दोस्तों आज हम आपको बिल्कुल सरल तरीकें से जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बतायेंगे।
कॉलेज एडमिशन हो या छात्रवृत्ति फार्म या नौकरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, आजकल सभी सरकारी कार्यालय और प्राइवेट संस्था में जाति प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है। जाति प्रमाण का नवीनतम प्रकरण में घर बैठे बनाने के लिए आज हम आपको जानकारी देंगे। जाति प्रमाण पत्र की Validity पहले 6 माह हुआ करती थी। परंतु नवीनतम सरकार द्वारा इसे 3 वर्ष तक के लिए वैध करार कर दिया गया है। इसके अलावा आप अपने जाति प्रमाण को Renewal और Online Correction करा सकते हो। जाति प्रमाण ऑनलाइन बनाने के लिए, हम आपको बहुत ही सरल जानकारी देंगे जिससे आप घर बैठे अपना Caste Certificate Create कर सकते हो। सामान्य तौर पर जाति प्रमाण पत्र आवेदन के 7 से 14 दिन के अंतराल में वेरिफाई कर जारी कर दिया जाता हैं। Caste Certificate बनाने की प्रक्रिया हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां पर हम आपको सभी राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट दे देंगे जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है–
Caste Cirtificate Document Required
जाति प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्न डॉक्युमेंट होना आवश्यक है–
1. स्वयं का ओरिजनल पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड या पैन कार्ड या वोटर आईडी
3. स्वयं घोषणा पत्र फार्म का ऑनलाइन प्रिंट
4. खुद के जिले से संबंधित उचित जानकारी
Caste Cirtificate Fees
जाति प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक से सरकार द्वारा 15₹ शुल्क लिया जाता हैं। जबकि आवेदक को इसे ऑनलाइन माध्यम से शुल्क देना होता है इसके बाद ही आपका Caste Certificate बन पायेगा।
Caste Cirtificate Online Apply
आय प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न Steps फोलो करना होगा–
1. सबसे पहले आपको अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट (https://edistrict.up.gov.in) पर जाना होगा।
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Citizen Login (E-Sathi) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने State की ई-साथी वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहां पर से आप कई तरह के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं।
E-Sathi पर अपना I'd कैसे बनाएं- Click Here
3. Citizen Login वेबसाइट पर आपको User ID और पासवर्ड डाल कैप्चा भरकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। OTP भरने के बाद आपको New Password Create करना होगा। जिससे आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
4. वापस आने के बाद आपके Screen पर E Sathi का ऑफिशियल पोर्टल खुल जायेगा। यहां पर आपको Application Form में Caste Certificate पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल जायेगा।
5. Caste Certificate आवेदन पत्र का प्रारूप कुछ इस प्रकार होगा जिसमें आवेदक की निम्न जानकारी पूछी जायेंगी। जिसे आपको सही से भरना होगा।
• प्रार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, जिले से संबंधित जानकारी
* प्रार्थी के पास पुराना जाति प्रमाण पत्र हो वो भी जानकारी दे सकता है।
• जाति प्रमाण बनवाने के आपको सभी जानकारी सही सही भरना है।
* आवेदक को संलग्न संग्रह में आधार कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो व स्वयं घोषणा पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी।
>> स्वप्रमाणित घोषणा पत्र फार्म यहां से डाउनलोड करें- Click Here
• सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी जानकारी Preview के लिए दिखाई देगी। यदि सभी कुछ सही है तो आप Payment (15₹) पर क्लिक करेंगे।
• Payment के लिए आपको डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/क्यूआर कोड मे से कोई भी विकल्प चुन सकते हो। पेमेंट करने के बाद आपका पेमेंट स्लीप खुल जायेगा।
• पेमेंट के बाद आपका प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों के पास अग्रेषित हो चुकी हैं। यह प्रमाण पत्र 7 से 15 दिन के भीतर वेरिफाई हो जायेगा।
>> जाति प्रमाण बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन- Click Here
>> ई-साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें- Click Here
>> जाति प्रमाण पत्र का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र- Click Here
>> जाति प्रमाण का ऑनलाइन फार्म प्रारूप- Click Here
>> जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करें- Click Here
Caste Cirtificate Status
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की तिथि से सात से पंद्रह दिन के अंतराल में तैयार हो जाता हैं। इसका Status चेक करने के लिए आपको ई-साथी पोर्टल पर जाना होगा।
1. सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर (esathi.up.gov.in) जाना होगा। लॉगिन करना होगा।
2. लॉगिन के बाद Home Page पर आपको निस्तारित आवेदन (Status) पर क्लिक करना होगा।
3. Status पर से आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो।
* इस समय जो प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है उसमें Digital Signature होकर जारी किये जा रहे है। इसमें आपको किसी भी जनसेवा केंद्र की मुहर की आवश्यकता नहीं होती। यह सर्टिफिकेट पूर्ण तरीकें से वैलिड होता है।
![]() |
Caste Cirtificate Download |
Caste Cirtificate Form PDF
जाति प्रमाण पत्र का ऑफलाइन फार्म अब बंद कर दिया गया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन में आपको स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होता है। ऑनलाइन फार्म का प्रारूप आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो–
>> जाति प्रमाण का ऑनलाइन फार्म प्रारूप- Click Here
CSC Caste Cirtificate Apply
दोस्तों बिना CSC के भी प्रमाण पत्र घर बैठे आईडी जनरेट कर बना सकते है। फिर भी आपके पास CSC ID है तो आपको E District पर आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं होती हैं। दोनों ही प्रक्रिया लगभग समान है। आवेदक अपनी इच्छा से कोई भी विकल्प चुनकर आवेदन कर सकता है।
1. CSC से अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपनी डिजिटल सेवा पोर्टल (digitalseva.csc.gov.in)पर जाना होगा। यहां पर आपको Services पर क्लिक करना होगा।
2. Services में आपको E District सर्च करना होगा। इसके बाद आपके राज्य का ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल खुल जायेगा।
3. ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आपको Digital Seva Connect पर क्लिक के बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करना होगा।
≫ खुद का जनसेवा केंद्र कैसे खोलें/CSC ID बनवाने के लिए यहां देखें- Click Here
≫ CSC TEC Exam कैसे पास करें- Click Here
4. साइन इन के बाद आपके Dashboard में से आपको जाति प्रमाण पर Apply करना होगा। फिर वही ऊपर की प्रक्रिया समान रहेगी।