HDFC Bank Demat Account Open | एचडीएफसी बैंक डीमैट अकाउंट

HDFC Bank Demat Account Open करने के लिए आपको सभी जानकारी आज यहां पर मिलने वाली है। दोस्तों इस वेबसाइट पर हमने और भी महत्वपूर्ण जानकारी अपलोड कर रखी है। आप जरूर चेक करें। इसके अलावा शेयर मार्केट या अकाउंट ओपन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हमसे संपर्क (आकाश पाल- +91 8887120469) कर सकते हो।

HDFC Demat Account, HDFC Demat Account Charges, HDFC Demat, HDFC Demat Account Opening, HDFC Bank Demat, HDFC Demat Charges, HDFC Demat Account Opening Charges, HDFC Demat Account Benefits, Online HDFC Demat Account Opening, HDFC Securities Online Account Opening, HDFC Digidemat, HDFC Demat App, HDFC Digidemat Account Charges, HDFC Demat and Trading Account Charges, HDFC Online Demat Account, HDFC Bank Trading Account Charges, HDFC bank Demat Charges, Open new Demat Account HDFC Bank, HDFC Demat Trading Charges, HDFC Demat Brokerage, HDFC Demat Trading Account, HDFC Demat Annual Charges



HDFC Demat Account Open करने का उद्देश्य शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करना, शेयर खरीदना, शेयर बेचना, ट्रेडिंग करना आदि कर सकते हो। डिमैट अकाउंट की पूरी डिटेल्स Step by Step आपको यहां समझायेंगे–

HDFC Bank मे अपना अकाउंट जीरो रूपए मे खुलने के लिए पूरी प्रक्रिया जाने-

https://www.vikaspal.com/2023/01/how-to-open-hdfc-bank-account-online.html


1. सबसे पहले आपको HDFC Demat Account Open करने के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर Free Demat Account का ऑप्शन मिल जायेगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Start Journey पर क्लिक करना होगा। अब आपको ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा।

Registration Website- https://allinone.hdfcsec.com/lp/open-trading-account7


2. वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना ईमेल आईडी डालकर Continue करना होगा अब आपको अपना ईमेल वेरिफाई (OTP डालकर) करना होगा।


3. मोबाइल नंबर व ईमेल वेरिफाई के बाद अब आपको अपना पैनकार्ड नंबर व जन्मतिथि डालकर Next करना होगा। यहां पर आपको पैनकार्ड का नाम ओटोमेटिक दिखाई देगा।



4. पैनकार्ड के बाद आपको अपने बैंक ब्रांच का IFSC Code देना होगा। उसके बाद अपने बैंक को सब्मिट कर देना होगा। फिर आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालकर Next करना होगा। 


5. अब आपको आधार वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके लिए Digilocker Account को Proceed करना होगा। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको सब्मिट करना होगा। यहां पर डिजीलॉकर के नियम शर्त को स्वीकार कर Authenticate Aadhar पर क्लिक किया। 



6. Aadhar Aunthenticate के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Next करना होगा। अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर आये ओटीपी को डालकर Continue रखना होगा। सभी नियम शर्तों को आपको Allow करना होगा।


7. अब साफ सुधरे पेज पर आपको अपना Signature करके यहां पर अपलोड करना होगा। अपलोड के बाद Next करना होगा।


8. Signature के बाद आपको अपना लाइव फोटो देना होगा। कैमरा ऑन करके अपना सेल्फी लेकर अपलोड कर सकते हो। 


9. Photo and Signature के बाद आपको अपना केवाईसी डिटेल्स देना होगा। यहां पर अपने बिजनेस की जानकारी देनी होगी। (सालाना आय, कार्य, अनुभव) यही पर आप अपना नॉमिनी भी जोड सकते हो। 


10. KYC Details के बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भी देना होगा। यहां पर आपको माता पिता का नाम, जेंडर, विवाह स्थिति भरकर कंफर्म करना होगा। 


11. पर्सनल इंफोर्मेशन के बाद आपको अपना पता अपडेट करना होगा। मोहल्ला, लैंडमार्क, शहर, राज्य की जानकारी देनी होगी। इसके बाद Next करना होगा। 


12. आपको अब Trading Segment चुनना होगा। Cash or Cash + Derivative दोनों में से एक विकल्प लेना होगा। बाद में आप बदल भी सकते है। Next करने के बाद आपको LG Code देना होगा उसको आपको Skip कर सकते हो।



13. ट्रेडिंग के बाद आपको अब E-Sign करना होगा। E-Sign Now पर क्लिक करके Proceed करेंगे। यह आपको डायरेक्ट NSDL की वेबसाइट पर ओपन कर देंगे। 


14. NSDL वेबसाइट पर आपको अपना आधार नंबर देकर ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा। यह आपका फाइनल स्टेप्स है। इसके बाद आपके ईमेल पर अकाउंट एक्टिव का मैसेज आ जायेगा। 



Note- Email पर आपके Trading I'd और User Name मैसेज कर आयेगा। उसके 2-3 घंटे बाद आप ट्रैडिंंग कर सकते हो। User Name मिलने के 24घंटे बाद आपको पासवर्ड जनरेट करना होगा। 


Password Generated करने के लिए आपको HDFC Securities: Trade Stocks App को Install कर निम्न Steps फोलो करना होगा–

HDFC Demat App Install- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snapwork.hdfcsec


(i) App Open करने के बाद आपको Login Section में जाना होगा। यहां पर आपको Forgot Password पर क्लिक करना होगा। पासवर्ड को आप ओटीपी की सहायता से चेंज कर सकते है। 

(ii) User Name & DOB के बाद आपको सब्मिट करना होगा। अब आपको ओटीपी को यहां देना होगा। अब आप अपना नया पासवर्ड यहां पर डाल सकते है। (Password Example- Pal@999)

Post a Comment

Previous Post Next Post