How to Open HDFC Bank Account Online | एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग जीरो बैलेंस

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको HDFC Bank Account Opening से संबंधित जानकारी देंगे। आज का यह पोस्ट सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको HDFC Bank Account Open, HDFC Credit Card Apply, HDFC Credit Card Loan, HDFC Demat Account, HDFC Share Price, HDFC Net Banking इत्यादि जानकारी देंगे।

लोगों की परेशानी को सुविधाजनक बनाने के लिए HDFC Bank द्वारा अपने नये ग्राहकों के लिए नया पोर्टल लेकर आया है जिसमें खाताधारक घर बैठे अपना एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हो। बैंक खाता खोलने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। बिना किसी प्रोसिडिंग या सर्विसेज चार्ज के आप बिल्कुल फ्री मे अपना सेविंग या करंट अकाउंट एचडीएफसी बैंक मे खोल सकते है। बैंक खाता खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बैंक की नियम व शर्तें अनुसार आपको जानकारी भरना होगा। HDFC Bank Account Open में आपको काफी लाभ मिलते है। बैंक द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग व त्योहारों पर काफी ऑफर लांच किये जाते है। HDFC Bank में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन करके खाता खोल सकता है।



HDFC Bank Account Open :: एचडीएफसी बैंक अकाउंट कैसे खोलें

एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलने के लिए खाताधारक को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.hdfcbank.com/) पर निम्न Steps Follow करना होगा–

1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले Page पर आपको चालू मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद आपको Pan Card चॉइस कर पैनकार्ड नंबर डालकर Captcha Code भरना होगा और नियम शर्त स्वीकार के बाद Continue करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। जिसे भरकर वेरिफाई करना होगा।


2. वेरिफाई करने के बाद आपको KYC करना होगा। उसके लिए आप आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी में से किसी एक विकल्प को चॉइस कर Proceed कर सकते है। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट नंबर डालकर ओटीपी वेरिफाई करना होगा। 



3. डॉक्यूमेंट वेरिफाई के बाद आपको अपना खाता चॉइस करना होगा। सब खातों के लिए अलग-अलग धनराशि रखनी होगी। खाता चॉइस कर Proceed करें। (Regular Savings अकाउंट चुनें यदि आप एक स्टूडेंट्स या आम आदमी या छोटे बिजनेस मैन है तो)


4. आपके डॉक्युमेंट की सहायता से ओटोमेटिक बैंक द्वारा आपके शहर की बैंक Show होने लगेगा। जहां पर आपको अपनी सुविधा हेतु नजदीक ब्रांच सिलेक्ट कर सकते हो। State, City & Branch Name सिलेक्ट के बाद Proceed करें


5. आपने जो भी अकाउंट चॉइस किया होगा उसके लिए न्यूनतम धनराशि का विकल्प दिखाई देगा। Savings Account के लिए खाताधारक को अकांउट में 5,000₹ होना आवश्यक है। अमाउंट को आप अंत में भी ऐड कर सकते हो। इसके बाद आप Proceed करें।


6. अब आपको अपनी कुछ Personal Details देना होगा। यहां पर आपको अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि, विवाह स्थिति, ईमेल आईडी, अपना नाम भरना होगा और इसके साथ अपनी राष्ट्रीयता, माता पिता का नाम भरकर Proceed पर क्लिक करना होगा। (सभी Important Information के Option को आपको On ही रखना है)


7. अब आपको अपना कार्य (बिजनेस) की जानकारी देनी होगी। जहां पर अगर आप Student or Self Employed है तो बाकी Point पर 0 रख सकते है।अब आप Proceed करें।


8. पर्सनल और बिजनेस डिटेल के बाद आपको अपना वर्तमान पता की जानकारी देनी है। जिसमें आपको अपना मकान नंबर, मोहल्ला, शहर व राज्य की जानकारी देनी होगी। Permanent Address और Mailing Address दोनों एक या अलग-अलग रख सकते हो। सही जानकारी भरने के बाद Proceed करें।


9. Address के बाद आपको Nominee Details देना होगा। जहां पर Nominee का नाम, रिलेशन, जन्मतिथि और एड्रेस देना होगा। नॉमिनी और खाताधारक का एड्रेस आप Same भी रख सकते हो। इसके बाद आप Proceed करें। 


10. HDFC Nominee Details के बाद आपको Extended KYC अपडेट करना होगा। यहां पर आपको जन्म स्थान का विवरण देना होगा। यही सबसे Last Steps होता है। यहां पर Preview कर अकाउंट जानकारी एक साथ देख सकते हो। इसके बाद Submit करें। 


11. सब्मिट के बाद अब आपको Vedio KYC कराना होगा। आप बैंक जाकर भी KYC अपडेट करा सकते हो या फिर वीडियो KYC के लिए अप्लाई कर सकते हो। Vedio KYC के लिए आपके रूम पर Proper Light और Proper Network के साथ पैनकार्ड होना चाहिये। और आपको साधे कागज पर हस्ताक्षर करने होंगे। Agree & Continue पर क्लिक के बाद आपका Account Successful Create हो जायेगा। 


12. अब आपको अपने सेविंग अकाउंट में अमाउंट ऐड करना होगा। 5हजार, 10हजार, 50हजार तक अमाउंट ऐड कर सकते हो। Add Money Now करके फंड ऐड कर सकते हो या आप बाद में ऐड कर सकते हो। 


Note- अब आपके पास अकाउंट को सक्रिय करने के लिए दो ऑप्शन है आप वीडियो केवाईसी के जरिए फुल KYC कर सकते हो या ब्रांच मे जाकर KYC कर सकते हो। 


HDFC Video KYC Link

घर बैठे HDFC Bank की वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको Start Vedio KYC पर क्लिक करना होगा। इसमें आप किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी फुल केवाईसी करा सकते है। Start Vedio के बाद आपके सामने HDFC Branch के कर्मचारी दिखाई देंगे जिन्हें आपको अपना पैनकार्ड, सिग्नेचर दिखाना होगा। जो आपका KYC कर देंगे। अब आपको बैंक नहीं जाना होगा। 


HDFC Bank Account Open :: Important Document

एचडीएफसी बैंक में अपना सेविंग या करंट अकाउंट खोलने के लिए खाताधारक के पास निम्न डॉक्युमेंट होना आवश्यक है अन्यथा आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पायेंगे। आरबीआई के नये नियम के अनुसार बैंक को अपनी पॉलिसी में भी परिवर्तन करना पडा।

• पैन कार्ड पते के साथ

• आधार कार्ड (रजिस्टर्ड नंबर ऑन होना जरूरी)

• वर्तमान में चालू कोई नंबर

• केवाईसी हेतु धारक की परमीशन

• खाताधारक की संपूर्ण जानकारी प्रमाणपत्र सहित


HDFC Bank Account Opening Zero Balance

एचडीएफसी बैंक में आप कई तरह से अकाउंट खोल सकते हो। परंतु उसके लिए आपको कुछ अमाउंट जमा करना होगा। ऐसे में अगर आपको 0₹ पर HDFC में अकाउंट खोलना है तो वो प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अपना खाता खोल सकते हो। यह फार्म अपने नजदीकी बैंक जाकर ही मिलेगा और अकाउंट भी वहीं से खुलेगा। किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोलफ्री नंबर पर कॉल कर सकते हो।


HDFC Bank Balance Check Number

एचडीएफसी बैंक में यदि आपका खाता हो और अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आप घर बैठे जानकारी निकाल देख सकते हो। घर बैठे अपना बेलेंस चेक करने के लिए आपको Internet Banking लेना होगा या फिर आप अपने अकाउंट को Third Party App (Phone Pe/Google Pay/Paytm) से कनेक्ट कर जानकारी जान सकते हो। HDFC बैंक की नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड सेवाएं को लेने प्रक्रिया नीचे बतई गई है।

➥ Phone Pe- Click Here

➥ Google Pay- Click Here

➥ Paytm- Click Here


Apply HDFC Credit Card 

HDFC बैंक का क्रेडिट/डेबिड कार्ड घर बैठै मंगवाने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग का होना बहुत जरूरी है। कार्ड आवेदन करने के लिए आपको नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।

1. Net Banking Open करने के बाद आपको होम पेज पर कार्ड के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना होगा। 

2. कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर Debit Card के सेक्शन में जाना होगा।

3. डेबिट कार्ड में आपको Request को चुनना होगा। यहाँ पर से Re-Issuance of Hotlisted Cards विकल्प करके नये कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

4. Apply करने के 14-28 दिन के अंतराल में आपका डेबिट कार्ड आपके पता पर कोरियर हो जायेगा।


HDFC Credit Card Login

HDFC क्रेडिट कार्ड लॉगिन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है। यहां से आप क्रेडिट कार्ड की सभी पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

Official Website- https://www.hdfcbank.com/personal/pay/cards/credit-cards/credit-card-services


HDFC Bank Customer Care Number

एचडीएफसी बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप बैंक नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो इसके अलावा ईमेल भी कर सकते हो।

Toll Free Number- 18002026161, 18602676161

Phone Number- +9122 61606160

Conversation Link- https://api.whatsapp.com/send/?phone=%2B917070022222&text=Hi&type=phone_number&app_absent=0


HDFC Bank Account Band Kaise Kare

एचडीएफसी बैंक में अपना अकाउंट बंद करने के लिए आप को एक Closer Forum भरकर जमा करना होगा। इस फार्म को आप नजदीकी ब्रांच में जमा कर सकते हो या फिर डाक कर सकते हो। नीचे दी गई लिंक से आप HDFC Account Closed Form डाउनलोड कर सकते हो–

HDFC Bank Account Closer Forum- Click Here


HDFC Net Banking Registered 

HDFC बैंक की नेटबैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट (https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/) पर जाना होगा। यहां पर आपको अपनी अकाउंट की कस्टम आईडी डालकर Continue करना होगा। 


1. अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे। डेबिट कार्ड की सहायता से पासवर्ड बना सकते है या मोबाइल व ईमेल ओटीपी से पासवर्ड जनरेट कर सकते हो। विकल्प चॉइस कर Continue रखें


2. इसके बाद आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। Continue के बाद आपको दोनों OTP डालना होगा। 


3. OTP डालने के बाद अब आपको New Password सेट करके Continue कर देना है अब आपका पिन Success चेंज हो जायेगा। इसके बाद आप Internet Bank प्रयोग कर सकते हो। 



HDFC Net Banking Log In

HDFC बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन इन कर सकते हो। 

Login Website- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/

Forgot Password- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/entry


HDFC Demat Account Opening

एचडीएफसी बैंक में Demat Account और Trading से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी लिंक पर जा सकते है–

https://www.vikaspal.com/2023/01/hdfc-bank-demat-account-open.html


HDFC Share Price

एचडीएफसी बैंक के शेयर मूल्य जानने के लिए आप डेली इसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो। यहां पर आपको जानकारी मिल जायेगी–

Today HDFC Bank Share Price- Click Here


Open HDFC Bank Account, HDFC Bank Zero Balance Account, HDFC Bank Online Account Opening, HDFC Demat Account Opening, HDFC Bank Savings Account Opening, Current Account in HDFC Bank Minimum Balance, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Online Account Opening HDFC, HDFC Bank Minimum Balance Account Opening, HDFC Bank Mein Khata Kaise Kholen

Post a Comment

Previous Post Next Post