How To Make Money Blogging



How To Make Money Blogging


आज के समय मे ब्लॉग बनाना इस पर अच्छे कंटेंट डालना लोगो का पैशन बन गया है इसकी मदद से लोग एक दूसरे तक अपनी बातें, अच्छे विचार, और खुद की लाइफ स्टाइल भी शेयर करते है जिससे उनके चाहने वाले उनकी पोस्ट को पढ़कर काफी अच्छा महसूस करते है और जो इस काम को अच्छे से करना जानता है वो इससे काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है।

तो क्या भी जानना चाहते है कि ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते है वो कौन - 2 से माध्यम है जिनसे आप ब्लॉग की मदद से पैसे कमा सकते है इसके लिये आपको क्या क्या करना होता है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये तो इस पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ें ताकि आप अच्छे से समझ सके।


Create A Blog - 

सबसे आपको एक अच्छा सा ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है 
इसके लिए आप ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस का प्रयोग कर सकते है फिर उसमें डेली कंटेंट अपलोड करना होता है जिससे आपकी पोस्ट को जरूरत के हिसाब से उसमे लोग पढने आते है फिर धीरे - 2 जब आपके ब्लॉग की लोगो मे पहचान बन जाती है तब आप जो भो पोस्ट डालते है उसे पढ़ने बहुत से लोग आएंगे जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
 
इसके लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग लेने की जरूरत होगी जो कि आप Hostinger से बहुत ही कम प्राइस में खरीद सकते है और इनकी एक खास बात यह कि अगर आप एक साल की होस्टिंग खरीदेंगे तो एक डोमेन नेम फ्री दिया जाएगा।

एक खास बात यह है कि अभी इस समय होस्टिंगर मे होस्टिंग खरीदने में 70% छूट भी मिल रही है।
इसको खरीदने के लिए हने आपको एक लिंक भी दे दी है जिस पर क्लिक करके अपनी होस्टिंग बहुत कम रेट में बुक कर सकते है।




अब जानते है ब्लॉग पर किस तरह से पैसे कमाते है - 


1. Google Adsense - 

किसी भी वेबसाइट में कमाई करने का सबसे अच्छा माध्यम गूगल एडसेंस होता है जिसमे की आप को अच्छे से कंटेट डालने और विजिटर के अच्छे सपोर्ट से जल्दी ही इसमे अप्रूवल मिल जाता है।

जिससे आप अपनी वेबसाइट में Advertisement ( प्रचार ) लगा सकते है जिसमे पोस्ट को पढ़ते हुए लोग उस एडवर्टिजमेंट को भी देखता है जिसका पैसा आपको गूगल एडसेंस देता है।

हालांकि इसमें एडसेंस की कुछ शर्तें है जिनको आपको फॉलो करना होगा तभी आपको इसमे अप्रूवल मिल पायेगा।





2. Sponcership - 

इसके बारे में आप शायद जानते ही होंगे कि अगर आप अच्छे कंटेंट बनाते है तो उस कंटेंट के अनुसार कोई भी कंपनी आपसे संपर्क करती है और आपको अपने कंपनी या प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बोलती है।

जिसका आप उनसे काफी सारे मांग सकते है और आपके ब्लॉग में दम है तो थोड़ा ज्यादा पैसा मांगने पर भी कंपनी पैसे देने से पीछे नहीं हटती।

अब बताते है स्पॉन्सरशिप कैसे काम करेगी - 

इसके लिए जब आप किसी भी कंपनी से डील करेंगे तो वह आपको अपना एडवरटाइजिंग आपके ब्लॉग में लगाने को बोलेगी और आप जब उनका प्रचार अपने ब्लॉग में करेंगे तो लोग कंपनी के बारे में जानेंगे इससे कंपनी की पहचान बनती है और अगर उनका कोई प्रोडक्ट लोगो की जरूरत के अनुसार है तो उसके प्रोडक्ट को भी खरीदते है जिसका फायदा कंपनी को होता है।

इन सबमे में सबसे ज्यादा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग में है तो अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप उसे काफी अच्छे से हैंडल कर सकते है।

इसके लिए आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है फिर जब जो भी उस प्रोडक्ट को लोग आपके दी गयी लिंक से क्लिक करके खरीदता है तो उसका कुछ हिस्सा कंपनी आपको देती है।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग का प्रयोग कर सकते है और अगर आपके पास किसी और जगह अच्छे फॉलोवर है तो आप वहां भी उस प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है जिसको लोग खरीदे तभी आपको कमाई हो पाएगी।

इसके साथ - 2 और भी काफी सारे माध्यम है जिनसे आप पैसा कमा सकते है यानी आप अपने खुद के किस8 भी प्रोडक्ट को ब्लॉग की मदद से बेच या खरीद सकते है जिसमे आपको पूरा पैसा मिलेगा।


तो कैसी लगी यह पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post